CM बघेल ने गेड़ी का आनंद ले मनाया हरेली
![CM Baghel enjoys celebrating Gerry](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/cm-1.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधनी रायपुर में मूल निवासियों छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गेड़ी का आनंद लेकर हरेली मनाया। यहां के संस्कारों, यहां की परंपराओं की यह पहचान है।
हरेली त्यौहार को एक उत्सव का रंग सरकार ने दिया है। यह त्यौहार उन किसानों के लिए सबसे खास है, जो खेती करते हैं, जिनके घर हल नांगल बैल रखे जाते हैं । सरकार हरेली को उत्सव के रूप में मना रही है। भूपेश बघेल इसके लिए बधाई के पात्र हैं। किसानों के लिए भूपेश बघेल ने ढेरों काम किए। धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया, किसानों का कर्ज माफ किया और अब हरेली का त्यौहार मना कर प्रदेशवासियो को शुभकामनाओ के साथ बधाई दी।
दरअसल, पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ की पहचान या छत्तीसगढ़ की राजनीतिक पहचान इस तरह हो गई थी कि कोई भी बड़ा नेता राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। इस मौके पर पार्टी के दर्जनभर नेता उपस्थित थे।