Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

TI ने कहा-हर लापता को ढूंढने क्या टीआई जाएगा ? CM बघेल ने कहा-अब तो आप ही जाएंगे

1 min read
CM Baghel said - now you will go

रायपुर। नाबालिग बच्ची के अपहरण की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला से टीआई ने कहा-क्या गुम होने वाले हर व्यक्ति को ढूंढने के लिए टीआई जाएगा? रोती-बिलखती महिला सीएम भूपेश बघेल से जन-चौपाल में जाकर मिली। पूरी जानकारी मिलने पर सीएम ने एसपी से कहा-जब तक बच्ची न मिले तब तक टीआई अपनी कुर्सी पर न बैठे। फिर क्या था! एसपी ने टीआई के नेतृत्व में दो टीमें बना दी।

CM Baghel said - now you will go

इन टीमों की मानिटरिंग का दायित्व एएसपी के हाथों में दिया। कल तक, क्या गुम होने वाले हर व्यक्ति को ढूंढने के लिए टीआई जाएगा, जैसी बातें कहने वाले टीआई और उनकी टीम 16 दिनों तक नागपुर में जाकर टिकी रही। सभी टेक्निक की सहायता से बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया गया। अंतत: 16 दिनों के बाद बच्ची मिली। बच्ची को लेकर टीआई और उनकी टीम लौट आए हैं। बच्ची को लेकर भागने वाले युवक को भी पकड़ा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *