Recent Posts

February 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिग्नान में सीएम, सीएस व सीएमए का लगा स्पेशल क्लास

CM, CS and CMA got special class in Bignan

राउरकेला। सीएम, सीएस व सीएमए फ ाउंडेशन का नवंबर और दिसंबर में परीक्षा है। इसके लिए विग्नान प्रोफेशनल अकेडमी ने बच्चों की तैयारी के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध गणित के शिक्षक श्री दुस्यंत चतुर्वेदी का आमंत्रित किया और उन्होंने विद्यार्थियों की दो दिन की कक्षा ली। सात व आठ सितंबर को दुष्यंत चतुर्वेदी ने गणित की कक्षा ली और उपरोक्त विषयों के विद्यार्थियों के समस्याओं का समाधान कर उन्हें सरल ढंग से गणित के प्रश्न के हल करने के उपाय बताये।

CM, CS and CMA got special class in Bignan

इस विशेष कक्षा में राउरकेला राजगांगपुर, बिरमित्रापुर, सेक्टर, छेंड के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। करीब ढाई दर्जन विद्यार्थियों ने इस कक्षा में आए, स्पेशल क्लास की टाइमिंग सुबह 9।30 से शाम के 7 बजे तक चलती थी।क्लास अच्छी बात यह है की सारे 30 बच्चे पूरा समय कक्षा में शामिल रहे। ऐसा पहली बार हुआ कि 10 घंटे की क्लास राउरकेला में फाउंडेशन के लिए कराई गयी। बच्चे काफी खुश हुए। क्लास खत्म होने बाद और उन्होंने विगनान के निर्देशक सीए पंकज गर्ग को इतने अच्छे अध्यापक को बुलाने के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *