Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीएम ममता ने राज्यपाल धनखड़ को बता डाला भ्रष्ट आदमी, राजनीतिक गलियारों में हलचल

  • प्रेस वार्ता में बोलीं… 25 साल पुराने हवाला जैन केस की चाजर्शीट में है गवर्नर का नाम

कोलकत्ता। पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच रिश्तों में खटास आ गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता ने धनखड़ को करप्टेड मैन यानि भ्रष्ट व्यक्ति कहकर आग में घी डाल दे दी है। बनर्जी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं, उनका नाम 1996 हवाला जैन मामले की चाजर्शीट में था। इस बयान के बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है।

सोमवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान जब ममता से पूछा गया उन्होंने गवर्नर के खिलाफ उन्हें हटाने को लेकर पहले से लिखे गए 3 लेटर के अलावा कोई नई अपील या कोई लेटर लिखा है तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें एक पत्रकार ने सारी डिटेल भेजी हैं कि गवर्नर का नाम हवाला जैन मामले में भी था। यह खबर टीवी में चलते ही पश्चिम बंगाल ही नहीं देशभर में राजनीतिक गलियारों में हलचल है।

ममता ने आगे कहा कि मामला कोर्ट पहुंचा और फिर पीआईएल दाखिल की गई और अभी भी वह लंबित है। ममता यहीं नहीं रुकीं उन्होंने झल्लाते हुए आगे कहा कि आप और क्या जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गवर्नर एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं। मुझे ऐसा कहने के लिए माफ करें। ममता ने सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ऐसे गवर्नर को क्यों बढ़ावा दे रही है…? ममता बनर्जी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार को अगर हवाला जैन मामले का पता नहीं है तो मैं खुद कहती हूं कि चाजर्शीट निकालिए। उस चाजर्शीट में उनका नाम था कि नहीं था। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी के आरोपों को सिरे से खारिज हुआ कहा कि मेरा नाम किसी चाजर्शीट में नहीं है और ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है। ये गलत जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *