Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिलाओं को सेवा कार्य से जोड़ने लायंस क्लब वेदव्यास कोहीनूर का गठन

Cohenoor formed to connect women with service work

राउरकेला। राउरकेला के लायंस क्लब वेदव्यास कोहीनूर नामक लायंस क्लब की एक और शाखा शहर में शुरू हई। यह क्लब रिजन चैरपरसन  लायन उषा अग्रवाल की अगुवाइ में खोला गया इस क्लब स्पोंसर है लायंस क्लब आॅफ राउरकेला वेदव्यास। लायन उषा अग्रवाल का ने नये क्लब के मकसद बताते हुए कहा कि समाज में नारियों  को सेवा के क्षेत्र में आगे लाने के इस उद्ेश्य से लायंस क्लब वेदव्यास कोहीनूर का गठन किया गया।

Cohenoor formed to connect women with service work

नयी क्लबी की नयी कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया और वैशाली खडिया को अध्यक्ष चुना गया,जबकि  श्वेता अग्रवाल सचिव व कोषाध्यक्ष रेशमा हलवाई बनी।क्लब में 39 सदस्यों ने सदस्यता ली और उनका एक साथ शपथ ग्रहण कराया गया।शपथ ग्रहण पी एमसीसी लायन पी।सी नायक के कर कमलों द्वारा कराया गया।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनोद मोहांता ,वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एसके सिंह, पीडीजी लायन हरदीप सिंह, जोन चैरपरसन लायन अक्षय जेना भी वहां उपस्थित थे। लायंस क्लब वेदव्यास के अध्यक्ष  राजेश अग्रवाल समेत बडी संख्या में लायन पदाधिकारी उपस्थित रह कर समाज की महिलाओं को सेवा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए लायंस क्लब कोहीनूर के गठन की प्रशंसा करते हुए क्लब की सदस्यों को शुभकामना देते हुए इस क्लब गठन के लिए लायन पदाधिकारी उषा अग्रवाल के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *