Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर ने युवक का मोबाइल तोड़ा, झापड़ मारा, फिर पुलिस से भी पिटवाया देखिए वीडियो

1 min read
  • प्रकाश झा, सूरजपुर
  • अब IAS अफसर रणबीर शर्मा का ये वीडियो सामने आते ही बवाल शुरू हो गया

सूरजपुर- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक को कलेक्टर साहब थप्पड़ जड़ रहे हैं तो पुलिस वाले डंडे से पीट रहे हैं। कलेक्टर रणवीर शर्मा खुद युवक को मारने को कह रह हैं। एक वीडियो में कलेक्टर साहब युवक के फोन को पटककर तोड़ दिए हैं। साथ ही थप्पड़ रसीद कर रहे हैं कलेक्टर साहब के इस रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://youtu.be/kb5MsXcmwLo

सूरजपुर जिले के कलेक्टर शनिवार को अलग ही तेवर में दिखे। वे शहर में पुलिस के साथ लॉकडाउन की गश्त पर निकले थे। रास्ते में उनका सामना एक लड़के से हो गया। उससे पूछताछ की। लड़के का जवाब सुनकर कलेक्टर अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे मगर उन्हें कुछ खटका वो लौटे युवक का मोबाइल मांगा और उसे जमीन पर पटक दिया, फिर एक झापड़ जड़ दिया।

इसके बाद कलेक्टर ने पुलिसकर्मियों से कहते दिखे कि ये रिकॉर्डिंग कर रहा है साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी और पुलिसवालों की तरफ देखकर बोले- देख रहे हो इसे ये साहब का इशारा था जिसे खाकीधारी समझ गए। जवान ने डंडा लिया और कलेक्टर के सामने खड़े लड़के को पीट दिया। जैसे ही डंडा पड़ा तो लड़का चिल्लाकर बोला- भगवान की कसम ये पर्ची देख लीजिए, मैं टेस्ट करवाकर आ रहा हूं। कलेक्टर ये कहकर निकल गए इस पर FIR करवाओ।

शुरू हो गया बवाल

अब IAS अफसर रणबीर शर्मा का ये वीडियो सामने आते ही बवाल शुरू हो गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अफसर अपने पद के घमंड में जरूरतमंदों की तकलीफ भूल जाते हैं। तो किसी ने कलेक्टर के इस रवैये को बेहद गैर जिम्मेदाराना बताया। छत्तीसगढ़ के अलावा देश के दूसरे हिससों के लोगों ने भी वीडियो शेयर करते हुए इस घटना पर दुख और गुस्सा जाहिर किया।

कलेक्टर बोले- लॉकडाउन का पालन करा रहे थे वीडियो एडिटेड

इस मामले में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि शनिवार और रविवार को हम जिले में टोटल लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं। मगर कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं। वो लड़का कभी खुद को नाबालिग कह रहा था, कभी दवा लेने, तो कभी टेस्ट करवाने की बात कह रहा था। वीडियो में डंडा मारने वाले हिस्से को ही जानबूझकर वायरल किया जा रहा है। वो एडिटेड क्लिप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...