कलेक्टर ने किया तहसील और अनुविभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण
1 min readरिकार्ड का उचित संधारण और साफ-सफाई करने के दिये निर्देश
ऋण पुस्तिका के लिए भटक रहे किसान को मिलेगा तत्काल ऋण पुस्तिका
नहरगांव में आंगनबाड़ी, गौठान और स्वास्थ्य केन्द्र का भी अवलोकन
गरियाबंद। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गुरूवार सुबह तहसील, अनुविभागीय एवं जिला कोषालय कार्यालय गरियाबंद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय में विभिन्न प्रकार के नस्ती एवं रिकार्ड को विषयवार व्यवस्थित तरीके से रखा नहीं पाया गया। साथ ही कार्यालय में अनावश्यक कागजों एवं प्रकरणों का ढेर पाया गया। तहसील के अन्य शाखाओं, कानूनगो, स्थापाना में अभिलेखों का उचित ढंग से रखरखाव नहीं पाया गया। कलेक्टर श्री धावड़े ने तहसीलदार श्री राकेश साहू को 15 दिन के भीतर रिकार्डो को उचित संधारण एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री धावडे ने अनुविभागीय कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ई-रिकार्ड रूम,संधारित दस्तावेजों और आलमारी में रखें दस्तावेजों का भी अवलोकन कर उसे व्यवस्थित तरीके से रखने निर्देशित किया। उन्होंने नस्तीबद्ध प्रकरणों को रिकार्ड रूम में रखने कहा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वी.वी.पेट मशीन और ईवीएम मशीन के गोदाम का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में आये ग्राम नागाबुड़ा के किसान समारू नेताम से जानकारी ली। किसान ने बताया कि वे ऋण पुस्तिका के लिए तीन दिन से कार्यालय आ रहे है । कलेक्टर ने श्री नेताम को तत्काल ऋण पुस्तिका देने के निर्देश तहसीलदार को दिये है। साथ ही आपसी बटवारा के लिए आये लोकसिंह यादव और उनकी बहन ने बताया कि वे पिछले तीन महीने से तहसील कार्यालय आ रहे है। कलेक्टर ने इस प्रकरण को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। जिला कोषालय अधिकारी को शिक्षक और सहायक शिक्षक एल.बी. का वेतन दो दिन के भीतर देने के निर्देशित किया। कलेक्टर ने शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय गरियाबंद का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा दसवीं की छात्राओं से पढ़ाई की जानकारी ली। बताया गया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ बैंकिंग के संबंध में वोकेशनल ट्रेनिंग भी ले रही है। कलेक्टर ने ग्राम पारागांव में शासकीय अधिकारी-कमर्चारियों के लिए निर्माणाधीन भवन का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभाग को अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कर हेण्डओवर करने के निर्देश दिये। ज्ञात है कि यहां हाउसिंग बोर्ड द्वारा 44 शासकीय क्वार्टर बनाया जा रहा है। तत्पश्चात कलेक्टर द्वारा हस्तशिल्प विभाग अंतर्गत संचालित बांसशिल्प प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। उन्होंने बांसशिल्प, मिट्टीकला बोर्ड, कोसाशिल्प और हाथकरघा विभाग द्वारा निर्मित वस्तुओं का नगर में विक्रय सह प्रदशर्नी लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री धावडे़ ने ग्राम नहरगांव में स्वास्थ्य केन्द्र,आंगनबाड़ी केन्द्र एवं गौठान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र भवन के परिसर में साफ-सफाई करने के निर्देश दिये है तथा पन्द्रह दिवस के भीतर केन्द्र का शुभारंभ करने आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये।
श्री धावड़े ने ग्राम में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया। यहां 19 में से 15 बच्चे उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों के लिए तैयार भोजन का भी अवलोकन किया। बच्चों ने बताया कि उन्हें आज सुबह नास्ते में पोहा दिया गया। उन्होंने नहरगांव में गौठान का भी अवलोकन किया। सरपंच श्री चिन्ताराम की मांग पर सोलर पंप लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने गौठान के आसपास हो रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिये हैं। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री जे.आर. चैरसिया, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कमर्चारी मौजूद थे।