कंसट्रक्सन कंपनी को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
1 min readMahfuz Alam- बलरामपुर । बलरामपुर-रामानुजगंज जिला संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के माध्यम से जुड़ा है, जो एकमात्र रास्ता है। अम्बिकापुर से रामानुजगंज तक की यह सड़क काफी समय से क्षतिग्रस्त एवं खराब है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत कार्य हेतु गौरी कन्सट्रक्शन कंपनी अम्बिकापुर को कार्य आदेशित किया गया था। जिसके द्वारा मरम्मत पूर्ण किये जाने की अवधि 15 दिसम्बर 2019 तक थी। किन्तु गौरी कन्सट्रक्शन कंपनी के द्वारा अम्बिकापुर से रामानुजगंज तक जो मरम्मत कार्य किया जा रहा है, वह गुणवत्तापूर्ण व मानक नहीं है तथा मरम्मत के तत्काल बाद ही सड़क उखड़ जा रही है।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि एन.एच. विभाग द्वारा निरीक्षण के पश्चात् कंपनी को खराब मरम्मत एवं गुणवत्ताहीन कार्य की जानकारी दी गई थी। अवगत कराने के पश्चात् भी कंपनी के द्वारा कार्य की गुणवत्ता को सुधारा नहीं गया है। यह कृत्य कार्यादेश व अनुबंध में किये गये शर्तानुसार अनुचित है। उन्होंने निविदा की शर्तों के अनुसार कार्य न होने पर क्यों न कंपनी को काली सूची में डाला जाए तथा अन्य सभी विभागों में होने वाले कार्यों की निविदा में भाग लेने से वंचित किया जाए, इस आशय से गौरी कन्सट्रक्शन कंपनी अम्बिकापुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।