Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर ने बैठक कर जिला अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा

Collector met and reviewed the works of district officials

बलौदाबाजार

गुरुवार 25 जून को जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा किये। इस दौरान उन्होंने समय सीमा के अंतर्गत विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी लिया। उन्होंने सभी विभागों के जिला प्रमुखों से कहा कि आप सभी वह आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर जन चौपाल, सीपी ग्राम्स एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण कर कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। कोविड 19 के चलते सभी विभागों का एक साथ बैठक करना संभव नही हो पा रहा है। जिस कारण आज सभी जिला अधिकारियों की एक पूर्व समय निर्धारित कर बारी बारी से बैठक कलेक्टर के द्वारा लिया गया। राज्य शासन के दिशा निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा जिले में प्रारंभ होने वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तैयारी में तेजी लाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं। उसी तरह महिला बाल विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गये हैं।इस बैठक के दौरान अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक,जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्दीकी, सहायक कलेक्टर नम्रता जैन,डिप्टी कलेक्टर मिथलेश डोंडे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *