Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

काॅलेज छात्रा को वाट्सअप पर भेजा अश्लील मेसेज, पुलिस में शिकायत

1 min read

साइबर सेल पतासाजी में जुटी
Shikha Das, Mahasamund

महासमुंद काॅलेज में अध्ययनरत एक काॅलेज छात्रा वाट्सअप पर अश्लील मैसेज आने से परेशान हो गई। अज्ञात मोबाइलधारक की इस हरकत से परेशान छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। जिस पर अब साइबर सेल ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी के बारे में पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार पटेवा थानांतर्गत ग्राम बरेकेल निवासी महासमुंद के काॅलेज में फस्ट ईयर की छात्रा है। उसका मोबाइल नंबर लेकर कोई अज्ञात व्यक्ति उसे वाट्सअप पर अश्लील मेसेज भेजकर परेशान कर रहा है। इससे तंग आकर उसने इसकी शिकायत पुलिस में की। इधर टीआई लेखराज ठाकुर ने बताया कि छात्रा ने एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने धारा 507, 509 ख के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। टीआई श्री ठाकुर ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़े होने के कारण तफ्शीश के लिए साइबर सेल को प्रकरण भेज दिया गया है। वहीं साइबर सेल प्रभारी संजय राजपुत का कहना है कि जल्द ही आरोपी के बारे में सुराग मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *