Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

216 बटालियन का सराहनीय प्रयास

Commendable effort of 216 Battalion

खरियार रोड़। छोटी सी उम्र में हल और कलम को छोड़ बंदूक उठा चुके भटके हुए नौजवान को पुन: समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से स्थानीय सीआरपीएफ की 216 बटालियन द्वारा माओ प्रभावित क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Commendable effort of 216 Battalion

स्थानीय व छत्तीसगढ़ के अनेक कलाकारों की टोली नृत्य व नाटक की प्रस्तुति कर दशर्कों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। अपनी प्रस्तुति में वे समाज से परे रहने के दुष्परिणाम और वापसी से मिलने वाली योजनाए व खुशहाल जिंदगी का चित्रण कर खूब सराहना बटोर रहे है। सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश वत्स की अगुवाई में जिला के माओ प्रभावित क्षेत्र सुनाबेड़ा, जामगांव, बरकोट, बोडेन, धरमबांधा खडूपानी आदि जगहों में सुंदर बने मंच पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Commendable effort of 216 Battalion

कार्यक्रम में आसपास के गाँव व बस्तियों के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट राजेश वत्स के अलावा समारोह में कमांडेंट के अलावा सेकेंड इन कमांडेंट श्रीमती उषा सिंग, नरेंद्र सिंग, बी बिक्रम कुमार, एमटीओ एस ए ए नकवी,डॉ श्रीनिवास लू रेड्डी एन , एसएम संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *