Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सेल के वाणिज्य निदेशक सुश्री सोमा मंडल का राउरकेला स्टील प्लांट का दौरा

Commerce Director of SAIL, Ms. Soma Mandal visits Rourkela Steel Plant

आरएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक
चैंबर के प्रतिनिधियों से भी मिलीं
राउरकेला। स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की निदेशक (वाणिज्यिक), सुश्री सोमा मंडल ने 11 नवंबर, 2019 को राउरकेला स्टील प्लांट (आर।एस।पी) का दौरा किया। सुश्री मंडल ने राउरकेला स्थित शाखा विक्रेय कार्यालय में सीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर कायर्पालक निदेशक सीएमओ, कोलकाता, श्री जी घोष और बीएसओ और सीएमओ के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Commerce Director of SAIL, Ms. Soma Mandal visits Rourkela Steel Plant

उन्होंने सीएमओ के स्टॉकयार्ड का भी दौरा किया और उत्पादों और सुविधाओं का जायजा लिया।इसके बाद सुश्री मोंडल ने सीईओ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में आरएसपी और सीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की।सीईओ, आरएसपी, श्री दीपक चट्टराज, कायर्पालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राज वीर सिंह, कायर्पालक (वर्क्स) श्री गौतम बनर्जी, कायर्पालक (सामग्री प्रबंधन) श्री डी के महापात्र, कायर्पालक (परियोजनाएँ) श्री पंकज कुमार, कायर्पालक (मार्केटिंग), सीएमओ, श्री गौतम घोष, सीजीएम (सेल्स), सीएमओ, कोलकाता, मोहम्मद राजी अनवर,  निदेशक प्रभारी (एम एंड एचएस), डॉ. एस एस पति, मुख्य महाप्रबंधक  प्रभारी (वित्त एवं लेखा) श्री पी निगम, और कई मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष और सीएमओ, एसआरएमओ और शाखा विक्रेय कार्यालय राउरकेला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। महाप्रबंधक, पीपीसी सुश्री सुनीता सिंह, ने सत्र के दौरान आरएसपी के उत्पादों, उनकी गुणवत्ता, प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाएँ, उत्पाद की बिक्री, जांच प्रबंधन, ग्राहक मुद्दों और आरएसपी से अपेक्षाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी।दोपहर में सुश्री मंडल ने राउरकेला चैंबर आॅफ कॉमर्स (आरसीसीआई), जिला लघु उद्योग संस्था (डीएसएसआईए), उड़ीसा युवा उद्यमी संस्था  (ओवाईईए) और उड़ीसा अस्सेम्ब्ली आॅफ स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज  (ओ।ए।एस।एम्।ई) जैसे स्थानीय उद्योगों के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को भी संबोधित किया।    गौरतलब है कि सुश्री मंडल 10 नवंबर की शाम राउरकेला पहुंची। उन्हें राउरकेला हाउस में कायर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री। डी के महापात्र, मुख्य महाप्रबंधक (टीए और सीएसआर) श्री ए के नायक, और प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *