Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम सभा के द्वारा सामुदायिक नर्सरी तैयार करने ट्रेनिंग

Community nursery preparation training through Gram Sabha

मैनपुर । परिवर्तन संस्था कांकेर के तत्वाधान में सामुदायिक भवन नाउमुडा(मैनपुर) में दो दिवसीय स्थानीय बीजों का पहचान, संग्रहण करने के तरीके और अपने पारम्परिक तौर तरीके से नर्सरी तैयार करने की प्रक्रिया पर ट्रेनिंग किया गया। ट्रेनिंग में शोधकर्ता के रूप में मण्डला कान्हा किसली मध्यप्रदेश से पुरुषोत्तम परिहार, कासा रायपुर से रजतचैधरी, सरगुजा से गंगा भाई, मैनपुर से बेनीपुरी कांकेर से अगनु जी आये थे

Community nursery preparation training through Gram Sabha

जिनके द्वारा ग्राम सभा सदस्यों को स्थानीय वन संसाधनों के घनत्व को बढ़ाने जो जंगल वनाधिकार  कानून  के तहत सामुदायिक अधिकार में प्राप्त हुए है, उसके संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन की प्रक्रिया का जानकारी गीत एवं उद्बोधन के माध्यम से  दिया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को अर्जुनी के जंगल मे भ्रमण कराया गया। जंगल मे पाए जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के पेड़ – पौधों, एवं जड़ी बूटियों की पहचान करने के लिये। और परिहार जी के द्वारा 40 प्रकार के बीजों का प्रदर्शनी लगाकर उन बीजो की उपयोगिता, एवं नर्सरी तैयार करने की विधि एवं मिट्टी के चुनाव करने की प्रक्रिया के  बारे में विस्तार से समझाय गया। ट्रेनिंग में धमतरी, गरियाबंद, सरगुजा , कांकेर जिले  के  कुल 40  ग्राम सभा सदस्य कार्यक्रम में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *