Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेत्रदान व अंगदान का अलख जगाने बच्चों के बीच माममं ने करायी स्पर्धा

1 min read
Competition among children to awaken organ donation

राउरकेला। मारवाड़ी महिला मंच,माममं राउरकेला शाखा की ओर से लोरेटो इंग्लिश स्कूल में नेत्रदान व अंगदान पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों के बीच वाद-विवाद, चित्रांकन, रंगोली तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर इनके विजेताओं को पुरस्कार के लिए चुना गया।

Competition among children to awaken organ donation

मृत्योपरांत पार्थिव शरीर से विभिन्न प्रकार के अंग दान कर जरूरत मंद लोगों को नया जीवन देने के लिए देश भर में चल रहे अभियान के तहत मारवाड़ी महिला मंच की ओर से राउरकेला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्कूल के निदेशक सुरेश केजरीवाल ने इस कार्यक्रम की सरहाना की तथा विद्याथिर्यों को इसके लिए जागरूक करना निहायत जरूरी बताया। इस मौके पर हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता में महक अग्रवाल, हितेन गांधी व अंकुश अग्रवाल, अंग्रेजी में मुस्कान सिंह, कृष्णा साह व टूबा अहतशाम, निबंध प्रतियोगिता में अपिर्ता चक्रवर्ती, अनम वख्सी, अजय यादव, चित्रांकन में कृष्णा साह, ज्योति सिंह व सुरूचि शाह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये।वहीं रंगोली में सुरूचि शाह, जूही खातून, पूजा मंडल, ज्योति सिंह व दिपासा चक्रवर्ती, महक अग्रवाल क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान के लिए चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *