आधुनिक युग में कम्प्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी – MLA जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर में कम्प्यूटर एजुकेशन का फीता काटकर शुभारंभ
गरियाबंद। आधुनिक युग में कम्प्यूटर शिक्षा बहुत जरूरी है और दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का लाभ निश्चित रूप से क्षेत्र के बच्चो को मिलेगा और इससे उनके जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। उक्त बाते तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज सोमवार को युनिक कम्प्यूटर एजुकेशन के शुभारंभ के अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने कही।

मैनपुर में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ पूजा अर्चना कर MLA जनक ध्रुव द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होने बधाई देते हुए कहा कम्प्यूटर का महत्व तथा आधुनिक युग में कम्प्यूटर का ज्ञान सभी छात्र -छात्राओ को होना नितांत आवश्यक है नही तो वह वर्तमान में प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा में समस्या आयेगी। कम्प्यूटर का शिक्षा प्राप्त करने वाले जीवन का लक्ष्य बनाकर प्ररिश्रम के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करे।
मैनपुर के सरपंच श्रीमति हनिता नायक ने कहा कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त होने के बाद आज हर क्षेत्र में आसानी से रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते है। आज हर कार्य कम्प्यूटर के बगैर अधुरा है कम्प्यूटर का ज्ञान आर्थिक रूप से सशक्त होने का एक मजबूत साधन बनता जा रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच हनिता नायक, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, पूर्व सरपंच सरिता ठाकुर, तनवीर राजपूत, मो इकबाल मेमन, असलम मेमन, आमीन मेमन, अहजर मेमन, जावेद मेमन, सिकन्दर मेमन, अविनाश कुमार, सुल्तान खान, गुमान, सोहेल, युनुस मेमन, ताज भाई, प्रकाश पटेल, सुरज यादव, शांतु यादव सहित बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
