Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी पर जानलेवा हमला की कड़ी निंदा

Condemnation of a fatal attack on cell president anil

राउकेला। स्टील अथॉरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी पर कल रात करीब 10:30 बजे हुडको प्लेस के पास जानलेवा हमला किया गया। यह हमला उस दौरान हुआ जब वह लोदी रोड स्थित अपने आॅफिस से एशियाड विलेज स्थित अपने आवास की ओर लौट रहे थे। सेल अध्यक्ष की कार को एक गाड़ी ने जानलेवा हमले के इरादे से हिट किया। यह गाड़ी सेल अध्यक्ष की कार का पीछा कर रही थी। सेल अध्यक्ष जब अपने ड्राइवर के साथ कार से बाहर निकले तो हिट करने वाली गाड़ी में सवार चार लोगों में से एक ने सेल अध्यक्ष के ड्राइवर का गला दबाकर उसे कब्जे में ले लिया और बाकी तीन ने सेल अध्यक्ष के सिर, गले, घुटने और पैर पर लोहे की रॉड से हमला किया। इन हमलावरों के पास चाकू भी था।

Condemnation of a fatal attack on cell president anil

इस दौरान घटनास्थल से गुजर रही डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन की पेट्रोल मोटरसाइकिल ने तत्परता से चार हमलावरों में से 2 को पकड़ लिया।सेल अध्यक्ष को तुरंत एम्स (अककटर) ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया और तत्काल प्रभाव से हौज खास पुलिस स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई।सेल अध्यक्ष को मेडिकल ट्रीटमेंट एंड एडवाइज के बाद अस्पताल से रिलीज कर दिया गया है। पुलिस सेल अध्यक्ष पर हुए इस जानलेवा हमले की हर संभव पहलुओं से जांच कर रही है। यह खबर आरएसपी कर्मियों के बीच पहुंचने पर आरएसपी प्रबंधन से लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों ने हमले की निंदा करते हुए हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *