फिल्म वेबसीरिज तीखी जलेबी के निर्माता/ निर्देशक धर्मपाल को दी गयी बधाई
1 min read
छत्तीसगढ़:- जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंदेला से Solid Star Music के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लक्ष्मण राजपूत पदाधिकारी ने बालीवुड हिंदी फिल्म वेबसीरिज तीखी जलेबी के निर्माता/ निर्देशक धर्मपाल स्वास्तिक नीरज कुमार को बधाई दी.. लक्ष्मण राजपूत जी ने कहा हमारा सोलिड स्टार म्युजिक और नीरज फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बहुत ही बेहतरीन बालीवुड हिंदी फिल्म वेबसीरिज (तीखी जलेबी) बनने जा रही है जिसमें बालीवुड अभिनेता मुश्ताक खान जी और साथ में और भी कलाकार आ रहे हैं।
निदेशक धर्मपाल स्वास्तिक मूलरूप से गांव पक्का सारना जिला हनुमानगढ़ राजस्थान से हैं सहायक निदेशक सिध्दार्थ श्रीवास्तव लेखक- रेणुका साहु प्रोडक्शन कंट्रोलर महेंद्र फौगा प्रोडक्शन हाउस सोलिड स्टार म्युजिक नीरज फिल्म प्रोडक्शन हाउस By निर्माता /निर्देशक धर्मपाल स्वास्तिक Owner Solid Star Music Contact number:+919887150631 स्पेशल धन्यवाद बालीवुड फिल्म स्टार प्रमोटर छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लक्ष्मण राजपूत पदाधिकारी Solid Star Music( C.G.)।