Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सोशल मीडिया पर भाई को हत्यारा व बलात्कारी बताने पर भड़के कांग्रेसी बिरेन

Congress Biren angry over being called a rapist

राउरकेला। सोशल मीडिया फेसबुक में कांग्रेस नेता बिरेन सेनापति के भाई को बलत्कारी व हत्यारा बताने के साथ उन्हें जनाधारविहिन नेता व वार्ड चुनाव में पांच सौ वोट तथा विधानसभा चुनाव में जमानत जब्त कराने वाला नेता बताने पर उन्होंने दिल पर ले लिया और अपनी पार्टी के दो युवा नेताओं के खिलाफ मानहानी का नोटिस देते हुए चार लाख का भुगतान करने को कहा। ऐसा नहीं करने पर मानहानी के लिए मुकदमा के लिए तैयार रहने को कहा।

Congress Biren angry over being called a rapist

यह मामला राजनीतिक खास कर कांग्रेस हलको में चर्चा का विषय बना है। राउरकेला जिला काग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा गत विधानसभा चुनाव में राउरकेला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेन सेनापति ने काग्रेस से ही जुड़े शेख फिरदौस तथा बासु बनर्जी पर मानहानि का दावा ठोक दिया है, जिसमें सोशल मीडिया में उनके खिलाफ अपमानजनक पोस्ट कर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की बात कही गयी है।सेनापति ने अपने वकील के माध्यम से इन दोनों को कानूनी नोटिस जारी 30 वर्ष से सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं।वे जिला काग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, वतर्मान पीसीसी प्रभारी तथा गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी भी थे।एक नेता व समाजसेवी के रूप में उनकी समाज में अच्छी साख है। लेकिन गत 16 जुलाई, 2019 को शाम चार बजे शेख फिरदौस ने बीरेन सेनापति के भाई के नाम पर आपत्तिजनक पोस्ट किया। इस पोस्ट पर बासु बनर्जी ने भी कमेंट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *