Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत बलरामपुर में भाजपा की आंधी से कांग्रेस ढेर, 2 पर सिमटी

Congress collapses by BJP's storm

बड़ी मुश्किल से दो सीट कांग्रेस हासिल कर पाई है।
बलरामपुर । उत्तर छत्तीसगढ़ के इस जिले में कुल 14 ज़िला पंचायत क्षेत्र हैं। इस ईलाके में भाजपा की आंधी चली है और 14 में से बारह सीटों पर भाजपा ने क़ब्ज़ा कर लिया है, बड़ी मुश्किल से दो सीट कांग्रेस हासिल कर पाई है। बलरामपुर ज़िला पंचायत के क्षेत्र में तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और तीनों पर कांग्रेस का क़ब्ज़ा है। इनमें बलरामपुर रामानुगंज से बृहस्पति सिंह, प्रतापपुर से मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह और सामरी से चिंतामणि महराज। सामरी विधानसभा के राजपुर और बरियों ईलाके को छोड़ दें तो पूरे ईलाके से कांग्रेस का सफ़ाया हो गया है। यह नतीजे भाजपा में सशक्त भुमिका की राह तलाश में जूटे कद्दावर आदिवासी नेता, अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के लिए बेहद सकारात्मक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *