Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस की सरकार गांधीवादी विचारधारा की सरकार – संजय नेताम

संवेदनशील क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचा पदयात्रा ग्रामीणों में भारी उत्साह
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 40 किमी दूरस्थ वनांचल संवेदनशील क्षेत्र गौरगांव, कोकड़ी, गरहाडीह, शुक्लाभांठा, ढोलसरई होते हुए गांधी विचार पदयात्रा ग्राम अड़गड़ी पहुंचा। इस दौरान गांव गांव में पदयात्रा का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से पदयात्रियों को अवगत कराया ग्राम अड़गड़ी में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी रहे संजय नेताम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गांधी वादी विचार धारा की सरकार है और गांधी जी के बताये मार्गो पर चलकर प्रदेश का विकास करने के लिये कार्य करने में लगी हुई है।

Congress Government Government of Gandhian Ideology - Sanjay Netam netam 2

श्री नेताम ने आगे कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की जनता के लिये बेहतरीन कार्य कर रही है जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज मिश्रा, जाकिर रजा, नजीब बेग, हरचंद धु्रव, रामचंद परदे, पंकज ठाकुर, सैतूराम, पिलेश्वर सोरी, पूरन मेश्राम, संजय त्रिवेदी, नीरज ठाकुर, डोमार साहू, गज्जू नेगी, तनवीर राजपूत, दलसू मरकाम, दिनेश ठाकुर, चरण नागेश, डोमार, जागेश्वर सोनवानी, भुवन सिंह, सुनील मरकाम, नकूल नागेश, बंशीराम मरकाम, बसीद मरकाम, पुनित धु्रव, विश्राम मरकाम सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रभर के लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *