Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस सरकार गांवों में विकास की गंगा बहा रही है – संजय नेताम

Congress government is flowing the Ganges of development in villages - Sanjay Netam

कई ग्रामों में सी सी रोड निर्माण के लिए कांग्रेस नेता ने किया भूमि पूजन
मैनपुर । बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता संजय नेताम ने मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्रा, गोना, तेतलखंुंटी, बुरजाबहाल, गुडभेली,छैलडोंगरी में लगभग 39 लाख रूपयें की लागत से निर्माण किए जाने वाले सी सी रोड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भुमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने श्री नेताम का जोरदार फूलमाला के साथ स्वागत किया आयोजित कार्यक्रम को सबांेधित करते हूए संजय नेताम ने कहा कि जब से छत्तीसगढ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है चारो तरफ विकास की गंगा बह रही है।

Congress government is flowing the Ganges of development in villages - Sanjay Netam netam 1

सरकार अनेक योजना बनाकर संचालित करवा रही है जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिल रहा है कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसानों मजदूरो और सभी वर्गो के विकास तथा उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा गांव के विकास के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है अब इन ग्रामो में सी सी रोड का निर्माण हो जाने से लोगो को इसका बेहतर लाभ मिलेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर ब्लाॅक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, कार्यकारणी अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, अमलीपदर ब्लाॅक अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर, अलतमस खान, मेघराम बघेल, नीलाधर साहू, सुनिल भाई, पुनित राम, गाडाराय, अभय राम, नकुल नागेश, छबीलाल, कैलाश नागेश सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *