कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसानों को बेईमान बना दिया – चन्द्रशेखर साहू
धान सत्याग्रह आंदोलन का शुभारंभ
गरियाबंद । गरियाबंद क्षेत्र के किसानों ने भाजपा के राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आयोजित धान सत्याग्रह आंदोलन की सराहना की है ,किसानों का कहना है कि कांग्रेस किसानों को धोखा दे रही है । भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले आज ग्राम सड़क परसूली में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने राज्य की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में धान सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की । उन्होंने किसानों के साथ धान को हाथ में लेकर संकल्प लिया कि राज्य सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है जब तक राज्य सरकार किसानों को किए गए घोषणा के मुताबिक 25 00 सौ रुपए धान का समर्थन मूल्य नहीं देगी ,तब तक भाजपा किसानों के साथ आंदोलन करेगी ।श्री साहू ने किसानों को संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह की तर्ज पर धान सत्याग्रह किया जा रहा है।
ऐलान किया कि अगर लगातार किसानों की अनदेखी की गई तो जिला कलेक्ट्रेट मैं किसान धान लेकर आंदोलन करने पहुंचेंगे, श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को वेतन में आधा धान दिया जाना चाहिए ,राज्य की कांग्रेस सरकार को किसानों के दुख दर्द की चिंता नहीं है, वर्तमान में किसान परेशान हैं ,विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से जो वायदा कांग्रेस ने किया था ,उस वायदा को निभाने में असफल हो गई है ,किसान ठगा महसूस कर रहे हैं, धान सत्याग्रह आंदोलन को भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला उपाध्यक्ष अनिल चंद्राकर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजीव चंद्राकर ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ,अजय रोहरा, विजय टॉक ,शेषनारायण गजभिए ,फारुख चौधरी ,बीसे राम साहू ,धनराज विश्वकर्मा ,चंदन साहू बंशी साहू सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।