कांगे्रस सरकार को है गांव, गरीब और आदिवासियों की चिंता – संजय नेताम
कांगे्रस नेता संजय नेताम ने आधा दर्जन ग्रामों में राशन कार्ड वितरण किया
मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में कांगे्रस के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम ने ग्राम गौरगांव, गरहाडीह, कोकडी, घटौद, मोंहदा, मरदाकला, बेगरपाला अडगडी, पर्याबाहरा में छत्तीसगढ़ कांगे्रस सरकार के राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और सैकड़ों लोगों को राशन कार्ड का वितरण किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांगे्रस नेता संजय नेताम ने कहा कि भोजन की चिंता दुर करने का काम छत्तीसगढ़ के भुपेश सरकार ने की है, जहां गरीब अमीर सभी वर्गों के व्यक्तियों का राशन कार्ड जारी कर लोगों की प्रारंभ जरूरतों को पुरा किया जा रहा है, जब से प्रदेश में भुपेश बघेल की सरकार बनी है।
गांव गरीब किसान और सभी वर्गांे के हितों में सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक को मिल रहा है। प्रदेश सरकार आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य योजना प्रारंभ किया है। इस योजना के प्रारंभ होने से हाट बाजारों में आने वालो ग्रामीणों को चिकित्सकों द्वारा ईलाज की सुविधाए मुहैया कराई जायेगी और कुपोषण दुर करने के लिए बच्चो व गर्भवती माताओं को पोषण आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। कांगे्रस सरकार की इन योजनाओं का मूल उददेश्य आम लोगों के स्वास्थ्य एंव सुपोषण को ध्यान में रखकर किया गया है। सरकार का प्रयास है कि समाज का हर व्यक्ति स्वस्थ्य और सुपोषित हो। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व समाज के युवाओं पार्टी कार्यकर्ताओ को आगे आना वाला होगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, बलदेव राज ठाकुर, हरिश्वर पटेल, दिनेश पटेल, हबीब मेमन, नेपाल सोरी, बंशीलाल मरकाम, फलिया राम, सतनामी राम, हरचंन्द्र मंडावी, खुनाराम, रमेश मरकाम, बनसिंग सोरी, पुनित धु्रव, विश्राम नागेश, नकुल नागेश, सुनिल नेताम, शंकर नेताम, मयाराम मंडावी, नजीब बेग, रामकृष्ण धु्रव एलिबास पटेल, सुनिल पटेल, जगदीश नागेश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।