कांग्रेस नेता जनक ध्रुव पहुंचे कुल्हाडीघाट, ग्रामीणों ने बालक आश्रम खोलने की रखी मांग
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- बालक आश्रम छात्रावास नहीं होने से विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासी बच्चे पढाई छोड़ने हो रहे हैं मजबूर
मैनपुर – पूर्व प्रधानमंत्री स्वः राजीव गांधी के गोद ग्राम जंगल के भीतर बसे कुल्हाडीघाट का आज मंगलवार को निरीक्षण करने कांग्रेस नेता जनक ध्रुव पहुंचे। कुल्हाडीघाट में राजीव गांधी की प्रतिमा का आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने पुजा अर्चना कर ग्राम के गलियों का भ्रमण किया और ग्रामीणाें की समस्याआें से रूबरू हुए।
शासकीय हाई स्कूल कुल्हाडीघाट के निरीक्षण में पहुचे कांगे्रस नेता जनक ध्रुव को ग्रामीणाें ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आने के बाद से यहा बालक आश्रम संचालित हो रहा था, जिसे रमन राज में बंद कर देने से और सिर्फ बालिका आश्रम संचालित किये जाने से अब विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासी बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं क्योंकि यहा आश्रम और छात्रावास होने के कारण विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासी बच्चे यहा निवास कर पढाई कर रहे थे। ग्रामीणों ने कुल्हाडीघाट में कमार बच्चों के लिए बालक आश्रम छात्रावास खोलने की मांग किया है ।
छत्तीसगढ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री जनक ध्रुव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंण्डल गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम एंव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में फिर से बालक आश्रम छात्रावास खोलने की मांग करेेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नेयाल नेताम, दामोदर नेताम, मोहित ध्रुव, प्रभारी प्राचार्य नागेन्द्र राणा व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।