Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने दिमागी इलाज के लिए भेजा आगरा का टिकट

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए अनिल विज को पागल घोषित करते हुए अंबाला से आगरा तक का रेल टिकिट स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा है।

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा की जिस तरह की अपमान जनक अमर्यादित टिप्पणी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के लिये की गई है। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल एक पागल व्यक्ति ही कर सकता है ना की एक वरिष्ठ मंत्री इसलिए आज अनिल विज की विधानसभा अंबाला केंट से आगरा तक की रेल टिकिट भेज पागल खाने में भर्ती हो स्वास्थ लाभ लेने की सलाह कांग्रेस नेता विनोद तिवारी द्वारा दी गई है ताकि आगे से ऐसे पागल पन की बात इनके द्वारा ना की जावे।

कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि अनिल विज को स्वास्थ्य लाभ उपरांत छत्तीसगढ़ आ कर छत्तीसगढ़ की जनता से मिल सरकार की योजनाओं के देखने सुनने आमंत्रित किया है तब उन्हें पता चलेगा की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनहित में कितनी योजना चला योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचा रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए गये हैं।

भाजपा वाले भगवान श्री राम,गाय,भगवा के सहारे राजनीति करते आये हैं पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी भगवान श्री राम और गाय के नाम पर राजनीति नही बल्कि सेवा करते हैं जैसे छत्तीसगढ़ में 138 करोड़ की लागत से रामगमन पथ विकसित किया जा रहा है 10 स्थानों पर 25 फुट की श्री राम जी की मूर्ति लगाई जा रही है साथ ही 15 करोड़ की लागत से रायपुर के चंदखुरी में कौशल्या माता का मंदिर बनाया गया है, गायों के लिए अब तक 8408 ग्राम पंचायतों में गौठान बनाये गये हैं गौ-पालकों से 2 रुपया प्रति किलो की दर से गाय का गोबर ख़रीदी की जा रही है अब तक लगभग 2 अरब का गाय का गोबर ख़रीदा जा चुका है गाय का मूत्र भी 4 रुपया लीटर खरीदा जा रहा है ये है असली गौ सेवा साथ ही गौ-पालकों को लाभ भी हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने 15 साल छत्तीसगढ़ में राज किए पर ना कभी रामगमन पथ की सुध ली ना ही गायों के लिए कुछ किया बल्कि श्री राम जी एवं गाय के नाम पर राजनीति कर वोट जरुर माँगा था वो भी छत्तीसगढ़ की जनता ने नहीं दिया क्यूकी जनता इन्हें भली भाती पहचान चुकी है की ये लोग चुनाव में श्री राम गाय और भगवा का इस्तेमाल करते है, भाजपा शासन काल में किसान आत्महत्या को मजबूर थे हज़ारो की संख्या में किसानों ने आत्महत्या की वही पर आज कांग्रेस शासन काल में किसान खुशहाल है क्यूँकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किसानों को फसल का उचित दाम दिया जिससे किसान खुशहाल हैं भूपेश बघेल जैसे जन नायक के लिए ऐसी टिप्पणी कोई पागल ही कर सकता है।