Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस नेताओं ने जिले के मिशन समन्वयक द्वारा आमजनों के बीच सरकार की छबि को धुमिल करने का लगाया आरोप

खेलगढिया योजना में भ्रष्ट्राचार की शिकायत राजधानी तक पहुची गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एंव स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम को सौपा आवेदन

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एंव स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम को आवेदन देकर जिला मिशन समन्वयंक पर कार्यवाही करने की मांग किया

रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खेलगढिया योजना का प्रांरभ किया गया है, इस योजना में मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में जांच के बाद दिलेरी के साथ भ्रष्ट्राचार के खुलासे से हडकंप मच गया है, जांच के बाद खुलासा हुआ है कि खेलगढिया योजना में जिला मिशन समन्वयंक गरियाबंद श्याम चन्द्राकर द्वारा शासन के नियम और कायदों की धज्जिया उडाते हुए 179 स्कूलों में खेल सामग्री के खरीदने के बजाय टीवी खरीदकर खेलगढिया योजना मे भारी भ्रष्ट्राचार किया गया है.

इस मामले को लेकर मैनपुर क्षेत्र में घमासान मचा हुआ है, आज गुरूवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुचकर गृह मंत्री एंव गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एंव स्कूल विभाग मंत्री डाॅ प्रेमसाय टेकाम को आवेदन व अखबार के कतरन व जांच रिर्पोट को सौपते हुए मांग किया है कि खेलगढिया योजना में भ्रष्ट्राचार करने वाले सर्व शिक्षा अभियान राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयंक गरियाबंद श्री श्याम चन्द्राकर के खिलाफ सुक्ष्मता से जांच कर सख्त कार्यवाही करते हुए तत्काल पद से हटाने की मांग की है, गरियाबंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मंत्री द्वव्य को आवेदन सौंपकर बताया ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चों को खेल सामग्री प्रदान करने के लिए प्रदेश के कांग्रेस सरकार के महती योजना खेलगढिया के तहत गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाॅक में खेल सामग्री के जगह पर टेलीविजन की खरीदी की गई है जो सरकार के महती योजना पतीला लगाने जैसा एंव भ्रष्ट्राचार को बढावा देने वाला प्रतित होता है जिले के मिशन समन्वयंक श्याम चन्द्राकर द्वारा इस भ्रष्ट्राचार के खेल को अंजाम दिया गया है जिससे आमजनता के बीच कांग्रेस सरकार की योजनाए धुमिल हो रही है, यह सिर्फ मैनपुर विकासखण्ड की स्थिति है ऐसा कृत उनके द्वारा पुरे गरियाबंद जिले के पांचो विकासखण्डों में बी.आर.सी.सी व संकुल समन्वयंको पर दबाव बनाकर दबाव पूवर्क तरीके से की गई है, जो खुले भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है, इसलिए जिला मिशन समन्वयंक समन्वयंक श्याम चन्द्राकर के खिलाफ सूक्ष्मता से जांच कर सख्त कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से गरियाबंद जिला मिशन समन्वयंक पद से हटाने की मांग किया गया है, गृह मंत्री एंव गरियाबंद जिले के प्रभारी ताम्रध्वज साहू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है ।

ज्ञात हो कि प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्कूली बच्चों के लिए खेलगढिया योजना प्रारंभ किया गया और इस योजना के तहत गरियाबंद जिले को करोडो रूपये की राशि जारी की गई, तथा इस राशि से सिर्फ खेल सामग्री ही खरीदी किया जाना था लेकिन मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में जिला मिशन समन्वयंक द्वारा दबाव पूर्वक 179 स्कूलो में टी.वी खरीदी करवा ली गई यह चैकाने वाला तथ्य उनके द्वारा ही कराए गए जांच में सामने आया साथ ही अपने आप को बचाने के लिए जिला समन्वयंक ने पुरा आरोप प्रधान पाठको और संकुल समन्वयंको पर मढने का प्रयास किया तो पिछले दिनों मैनपुर में उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रधान पाठकों व संकुल समन्वयंक तथा शिक्षकों ने बी.आर.सी.सी कार्यलय का घेराव कर जिला मिशन समन्वयंक पर कार्यवाही करने की मांग किया था और तो और क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने भी खेलगढिया योजना में भारी भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाए है बावजूद इसके अब तक जिला मिशन समन्वयंक पर कोई कार्यवाही करने से क्षेत्र के लोगो में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। साथ ही भ्रष्ट्राचार को बढावा देने वाले जिला मिशन समन्वयंक को कुछ बडे अफसरों द्वारा बचाने का कुथित प्रयास करने का आरोप भी लगाया जा रहा है,साथ ही इस मामले को दबाने काफी लेन देन किए जाने की चर्चा आम हो गई है।

पुरे गरियाबंद जिले में खेलगढिया योजना में भारी भ्रष्ट्राचार – संजय नेताम

गरियाबंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया आज गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एंव स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम को खेलगढिया योजना मेें भारी भ्रष्ट्राचार किए जाने और जांच रिर्पोट की काफी सौपी गई है, साथ ही जिला मिशन समन्वयंक पर कडी कार्यवाही करते हुए उन्हे तत्काल हटाने की मांग किया गया है, उन्होने आगे बताया पुरे गरियाबंद जिले के मैनपुर के साथ देवभोग, गरियाबंद, फिंगेश्वर, राजिम एंव छुरा विकासखण्ड में भी खेलगढिया योजना में जांच करवाने की मांग किया गया है और यह जांच दुसरे ऐंजेंसी से कराई जाए तो भारी भ्रष्ट्राचार उजागर होंगे उन्होने बताया जिले के ऐसे अधिकारी कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार की छवि को धुमिल करने का प्रयास कर रहे है जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जाऐगा।

क्या कहते है छात्र नेता

इस मामले को क्षेत्र में सबसे पहले उठाने वाले छात्र नेता लिबास पटेल ने कहा खेलगढिया योजना में पुरे गरियाबंद जिले में जांच किया जाना चाहिए और जिला मिशन समन्वयंक पर कडी कार्यवाही को लेकर अब उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *