Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पानपोष के जर्जर व रेलवे ब्रिज के बीच नया ब्राह्मणी ब्रिज की मांग पर कांग्रेस का धरना

Congress picket on the demand for new Brahmin Bridge

राउरकेला। पानपोष चौक से सट कर दूसरे ब्राह्मणी ब्रिज व कोयल बेरेज के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस के जार्ज व बिरेन गुट ने पानपोष चौक में बुधवार को धरना प्रदर्शन दिया। युवा कांग्रेस, छात्र कांग्रेस, सेवादल के संयुक्त आह्वान में यह आंदोलन किया गया। डांडियापाली व बालुघाट कीजगह पूर्व निर्धारित रेलवे व वर्तमान ब्रिज के बीच ब्राह्मणी ब्रिज की  मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक जार्ज तिर्की ने मुख्यमंत्री के वादे के तहत पानपोष में दूसरी ब्रिज की मांग की थी।अभी तक दूसरे ब्रिज को लेकर कोई भी ठोस कार्य नही हुई है।

Congress picket on the demand for new Brahmin Bridge

ब्रिज की हालत सही नही है जो कभी भी ढह सकती है। भारत सरकार द्वारा दांडियापाली में प्रस्तावित जमीन में भी कार्य धीरे चल रही है। कें द्र द्वारा ब्रिज नही बना पाने से राज्य सरकार ब्रिज बनाने की बात एक साल पहले नवीन पटनायक ने कही थी।कोयल नगर के बैकुठ घाट में बेरेज व रिंग रोड को लेकर शिलान्याश किये थे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जो अभी तक इस दिशा में एक भी काम नही हुई है। इसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं। धरना में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रबोध दास, विरेन सेनापति, प्रशांत सेठी, रोहित जॉसेफ तिर्की, सुर्यकांत बारिक, कीर्तन दास,रामानंद श्रीचंदन,देवब्रत बिहारी, नीरूपमा बरियारसिंह, विनोद राउत, कैलाश साहू, ज्ञान दास,अरू ण सामल, मो। इमाम, आयुब खान, मो। समीम, मो। मीराज, प्रदीप महापात्र, लोकनाथ भूमिज,श्याम सागर,चक्रधर महातो, अनिल पात्र, हितेंद्र दास, लक्ष्मीप्रिया राउत आदि धरना में शामिल थे। रोहित जॉसेफ तिकी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *