Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राज्य व जिले में लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

Congress says attack against law and order in state and district

नवीन सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन में कांग्रेसियों का विक्षोभ प्रदर्शन
राउरकेला। ओडिशा में लचर कानून व्यवस्था व अपराध के बढ़ते ग्राफ को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक के आह्वान पर बुधवार को राज्यभर में नवीन सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। पार्टी हाईकमान के आह्वान पर राउरकेला कांग्रेस की ओर से लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ एडीएम कार्यलय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के उद्देश्य से ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें राज्य में कानून का राज स्थापित करने कांग्रेस ने हस्तक्षेप की गुहार लगाई।

Congress says attack against law and order in state and district

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि राय, पूर्व विधायक प्रभात महापात्र,सबीर हुसैन, प्रमोद प्रधान, अजित समल,रश्मि पढ़ी, इजाज अख्तर,शाकिर हुसैन, बासुदेव बनर्जी, भास्कर खिल्लार,लता नायक,सोमनाथ पंडा, गीता सिंह,प्रदीप बेहरा,दिनेश बेहरा समेत दजर्नों कांग्रेसियों ने लचर कानून व्यवस्था पर राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया,एडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के बाद एडीएम से मुलाकात कर राज्यपाल के उद्ेश्य से काग्रेस ने ज्ञापन सौंपा,जिसमें बताया राज्य भर में शिशु व बालिका निर्यातना के साथ दुष्कर्म व अपहरण के मामले बढेÞ हैं और आज पूरे राज्य में नारी व बालिका की सुरक्षा खतरे में है,हर दिन दुष्कर्म के छह मामले सामने आ रहे हैं। सुंदरगढ़ जिल मे ंएक ही दिन दुष्कर्म के तीन मामले से  हालात को समझा जा सकता है,आंकड़े के अनुसार साल भर के भीतर 503 मासूम लापता हुए हैं, जिनमें से 423 का अभी तक पता नहीं चला है,इसी तरह हर तरह क ेअपराध के ग्राफ बढ़े हैं, जिससे कानून व्यवस्था की हालात बिगड़ चुकी है। हालात से निपटने राज्यपास से हस्तक्षेप के साथ राज्य में अराजकता के खिलाफ शहर से लेकर राज्यव्यापी बंद की चेतावनी कांग्र्ेस ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *