Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू के प्रथम पनगाँव आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत की

बलौदाबाजार

कसडोल विधानसभा कि लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहु जी के संसदीय सचिव बनने के पश्रचात् कसडोल विधानसभा क्षेत्र के प्रथम प्रवास पर ग्राम पंचायत पनगांव आगमन पर मुख्य मार्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों द्वारा पुष्पगुच्छ ,श्रीफल ,शाल भेंट कर विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू के साथ जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर , पलारी जनपद अध्यक्ष खिलेंन्द्र वर्मा ,युवा नेता एवं युवा हृदय सम्राट सुनील साहु , जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08 कु मोनिका पटेल, पिंटु वर्मा सहित प्रमुख लोगों का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर शैल सेन, जिला महासचिव ए एन एस यू आई देवेंद्र सिंह सेन, सुनील डहरिया, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रीतकुमार चक्रधारी, अमरदीप, माधौराम औधेलिया, हरि यादव, मनोज निषाद, बलराम निषाद, सागर शर्मा, मोहन, महिला समुह और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *