राजीव गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचकर कांग्रेसी करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । 20 अगस्त दिन बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा राजीव गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया जायेगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव एवं महामंत्री गेन्दू यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपने धर्मपत्नि के साथ 1985 में मैनपुर से 18 किमी दूर विशेष पिछड़ी कमार आदिवासी ग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचे थे।
आदिवासी कमार जनजाति के जीवन शैली को नजदीक से देखा था साथ ही कुल्हाड़ीघाट को गोद लिया था राजीव गांधी के द्वारा कुल्हाड़ीघाट को गोद लेने के बाद कमार जनजातियों के विकास उत्थान के लिए अनेक योजना चलाई गई। कुल्हाड़ीघाट तक पक्की सड़क पुल पुलिया का निर्माण किया गया। श्री ध्रुव एवं यादव ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत के बाद कांग्रेस द्वारा हर वर्ष उनके जयंती और पुण्यतिथि पर कुल्हाड़ीघाट पहुंचकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किये है।
