Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर भड़के कांग्रेसजन

1 min read
Congressmen angry over increase in petrol and diesel prices

विधायक की अगुवाई में साइकिल चलाकर जताया विरोध
झलप में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन

Shikha Das, Mahasamund

महासमुन्द। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में आज गुरुवार को झलप में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया गया। यहां विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में साइकिल चलाकर व ट्रैक्टर को खींचकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि आज केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से हर वर्ग परेशान हैं। ऐन खेती किसानी के समय डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी से किसानों पर सीधा असर पड़ेगा। साथ ही आम लोगों का बजट भी डगमगाएगा। केंद्र की नीतियों से किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग हलाकान हैं। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि वहीं भूपेश सरकार द्वारा सभी वर्ग के हितों की ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में प्रदेश सरकार द्वारा राहत पहुंचाई जा रही है।

धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला प्रभारी कन्हैया अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, मोहित ध्रुव, खिलावन साहू, लक्ष्मण पटेल, अमर चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, वीरेन्द्र चन्द्राकर, खिलावन बघेल, सुरेश द्विवेदी, गुरमीत चावला, व्यंकटेश चन्द्राकर, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, सीटू सलूजा, अतुल गुप्ता, किशन कोसरिया, जगत देवदास, चक्रधारी सिंग, लमकेश्वर साहू, सोनू राज, संतोष साहू, रोशन पटेल, राजा कोसा, नरेंद्र कौशिक, विक्की पटेल, गज्जू ध्रुव, विक्की यादव, भागी साहू, रमन ठाकुर, युशूफ सैफी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *