Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में कांग्रेसियों ने रमन और अजीत जोगी का जलाया पुतला

Congressmen burn effigy of Raman and Ajit Jogi in Mainpur  

मैनपुर । तहसील मुख्यायलय मैनपुर नगर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने नेतृत्व में आज रविवार को पूर्व मुख्यंमंत्री डाॅ रमन सिहं और अजीत जोगी का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिडार चैक पर पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी किया । इस दौरान मैनपुर पुलिस द्वारा पुतले में पानी डालकर बुझाया गया तो कांग्रेसियों ने दुसरे जगह बस स्टैण्ड में और पुतला दहन कर दिया ।

 

Congressmen burn effigy of Raman and Ajit Jogi in Mainpur   IMG-20190915-WA0007

मैनपुर नगर में दो जगह कांग्रेस द्वारा डाॅ रमन और अजीत जोगी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मैनपुर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के अंतागढ विधानसभा उपचुनाव में हुए लोकतंत्र की हत्या मामले में मंन्तुराम पवार और नागरिक आपुर्ति निगम (नान) भष्ट्राचार मामले में शिवशंकर भटट के बयान में प्रदेश के पूर्व मुख्यंमंत्री डाॅ रमन सिहं एंव अजीत जोगी का नाम आने से स्पष्ट हो गया है कि उक्त दोनो मामलो में पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय डाॅ रमन सिंह एवं अजीत जोगी की संलिंप्तता उजागर हुई है । श्री मिश्रा ने बताया कांग्रेस पार्टी संगठन हमेशा से उक्त प्रकरण की जांच की मांग करते आ रही है । जांच प्रकिया के आगे बढने से जैसे जैसे खुलाशा हो रहा है जिससे तिलमिलाए उक्त नेता द्वव्य द्वारा हास्यपद बयान दे रहे हैं। दोनो नेता अपनी अपनी पार्टी का चेहरा और दोनो प्रकरण में उनका चाल चरित्र उजागर हुआ है ।भष्ट्राचार और लोकंतंत्र की हत्या में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिहं एंव अजीत जोगी दोनो की संलिप्तता उजागर हुई है । इसलिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा मैनपुर में पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय डाॅ रमन सिंह व अजीत जोगी का पुतला दहन किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने कहा कि 5 वर्षो से लगातार कांग्रेस ने नान घोटाले की लडाई लडी थी अब रमन सिंह के घोटाले सच सामने आ रहा है। रमन सिंह की सफाई पर अब कोई भरोसा नहीं कर रहा है । भाजपा के कार्यकाल में यह घोटाला हुआ है ।

Congressmen burn effigy of Raman and Ajit Jogi in Mainpur   IMG-20190915-WA0005

इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमंिसह नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम, कार्यकारणी अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, रामकृष्ण धु्रव, जन्मजय नेताम, संजय त्रिवेदी, टीकम सिंह कपील, हिमांशु रामटेके, पुरन मेश्राम, बनंसिंग सोरी, हरिश्वर पटेल, पिलेश्वर सोरी, नजीब बेग, डोमार साहू, जाकीर रजा, सांमंत शर्मा, निखिल जगत, पकंज ठाकुर, तनवीर राजपूत, महेन्द्र साहू, रामसिंह नागेश, गुरूभाई, प्रवीण बाम्बोडे, शाहिद मेमन, गज्जु नेगी, गजेन्द्र यादव, ईम्तियाज मेमन, गफ्फार मेमन, दीनू पटेल, भाकेश ठाकुर, गयचंद कोमर्रा, रोहन मरकाम सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *