Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में कांग्रेसियों द्वारा बिजली के दामों मे वृध्दि को लेकर जमकर प्रदर्शन, बिजली कार्यालय का घेराव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल के दर बढाये जाने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है आज गुरूवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा दोपहर को जंगी रैली निकाल राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली कार्यालय का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे पुलिस के बल तैनात किये गये थे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बिजली कार्यालय के सामने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।

जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष ललिता यादव, महामंत्री गेंदू यादव ने बिजली के दरो मे वृध्दि को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर कोसते हुए कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है एक तरफ राज्य की जनता को बिजली नही दे पा रही है और बिजली के दरो मे वृध्दि किया जा रहा है किसानो को खाद नही मिल रहा है छात्र छात्राओं को पुस्तक नही मिल पा रहा है।

कांग्रेस के जंगी रैली व प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष ललिता यादव, महामंत्री गेंदू यादव, नेहाल सिंह नेताम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शाहिद मेमन, पूर्व सरपंच बलदेव राज ठाकुर, डोमार साहू, लोचन निर्मलकर, लिकेश यादव, सरपंच दुलेन्द्र नेगी, तीव कुमार सोनी, उवैश रजा, लोकनाथ साहू, इमरान रजा, गोरेलाल नागेश, हरेश्वर नेगी, संतोष निर्मलकर, पारेश्वर नेगी, सेवन कुमार दीवान, सोनू यादव, खेलन साहू, अजहर मेमन, बिरेन्द्र श्रीवास्तव, गजेन्द्र नेगी, निखिल नेताम, विरेन्द्र राजपूत, सेवन धुरवा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।