Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की न्याय योजना शुरू

1 min read
Congress's justice plan started in Chhattisgarh on the death anniversary of former Prime Minister Rajiv Gandhi

5750 करोड़ की राशि चार किश्तों में किसानों को मिलेगी
किसानों को पहली किश्त के रूप में 15-15 सौ ट्रांसफर
मुख्यमंत्री •ाूपेश बघेल ने योजना की शुरूआत की

खुशहाली का नया दौर होगा : •ाूपेश बघेल
मुख्यमंत्री •ाूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से राज्य के किसानों के जीवन में खुशहाली का नया दौर शुरू होगा। योजना के अंतर्गत धान की खेती के लिये किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए तथा गन्ना की खेती के लिये प्रति एकड़ 13000 रुपए आदान सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से ला•ाान्वित होने वालों में 90 प्रतिशत लघु-सीमांत किसान अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं गरीब तबके के हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमनें अब तक धान खरीदी, कर्जमाफी, फसल बीमा, सिंचाई कर की माफी और प्रोत्साहन राशि को मिलाकर किसानों को 40 हजार 700 करोड़ रुपए उनके खातों में सीधे अंतरित किए है।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना ’ की शुरूआत की। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलों के जनप्रतिनिधियों, हितग्राही किसानों, समूह की महिलाओं और वनोपज संग्राहकों से •ाी चर्चा की। श्री बघेल के साथ विधानस•ाा अध्यक्ष डॉ। चरणदास महंत और मंत्रिमंडल के सहयोगी •ाी थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, सांसद पी।एल। पुनिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित प्रदेश के जिलों से सांसद, विधायक और हितग्राही कृषक शामिल हुए। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारं•ा की गई देश मे अपनी तरह की पहली योजना ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ के तहत धान, मक्का और गन्ना (रबी) उत्पादक किसानों के खाते में लग•ाग 5750 करोड़ रुपए की राशि किसानों को खेती किसानी के लिए प्रोत्साहित करने, उन्हें उपज का सही दाम दिलाने के उद्देश्य से आदान सहायता के रूप में दी जा रही है। कार्यक्रम में जिलों से सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, किसान और वि•िान्न योजनाओं के हितग्राही •ाी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री •ाूपेशा बघेल ने अपने निवास कार्यालय में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 5750 करोड़ रुपए की राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री •ाूपेशा बघेल ने अपने निवास कार्यालय में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 5750 करोड़ रुपए की राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की।

इस पर सोनिया गांधी ने कहा कि न्याय स्कीम की शुरूआत से पूरी पार्टी खुश है। सोनिया गांधी ने कहा कि राजीव जी के दिल में अन्नदाता किसान, खासतौर पर महिला और आदिवासी किसानों के लिए बहुत प्यार था, इसलिए वह समय-समय पर इन सबके बीच में जाकर सीधे संवाद करते थे और तकलीफों की जानकारी लेते थे। वे मानते थे कि किसान और खेती ही •ाारत के विकास की असली पूंजी है। इस योजना के दूसरे चरण में ग्रामीण •ाूमिहीन मजदूरों को शामिल करने का निर्णय अपने आप में अनोखा है। ऐसी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कर जन-जन तक लाना पहुंचाना राजीव जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
शु•ाारं•ा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकस•ाा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संकट की स्थिति को देखते हुए मैंने प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया था कि गरीबों को इस वक्त कर्ज की नहीं बल्कि नगद राशि की जरूरत है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *