Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डीएमएफ फंड से पानपोष में दूसरी ब्राह्मणी ब्रिज की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन

Congress's performance on the demand of Brahmani Bridge

कांग्रेस नेता जार्ज तिर्की की अगुवाई में गांधी चौक समेत तीन स्थानों पर सड़क जाम
राउरकेला। जर्जर हो चुकी ब्राह्मणी ब्रिज और रेलवे लाइन के बीच डीएमएफ फंड से दूसरा ब्रिज बनाने के साथ जर्जर हो चुके एनएच की सड़कों की मरम्मत के साथ प्रस्तावित फोरलेन एनएच का निर्माण शीघ्र करने की मांग पर विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों की चेतावनी के बीच पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता जार्ज तिर्की की अगुवाई में शनिवार से आंदोलन शुरू हो गया है और शनिवार को एक साथ गांधी चौक,रंगीला चौक व बीरमित्रपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने विक्षोभ प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया।साथ ही चेतावनी दिया कि अगर शीघ्र इस पर शासन व प्रशासन कदम नहीं उठाता है तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर सीएम नवीन पटनायक,पीएम मोदी का पुतला भी कांग्रेसियों ने फूंका।

Congress's performance on the demand of Brahmani Bridge

पानपोष मे ंदूसरी ब्रिज समेत एनएच की मरम्मत व फोर लेन के निर्माण की मांग पर कांग्रेस के आंदोलन में जार्ज तिर्की के साथ बिरेन सेनापति,राजन एक्का,बाबू दास,कैलाश साहू समेत वरिष्ठ नेता चिंतरंजन महांती, रामपुकार सिंह, इंदुमोहन पंडा,पीसीसी सदस्य संतोष विश्वाल, उमेश शरण,सेवादल के वरिष्ठ नेता  रामप्रसाद जायसवाल,प्रफुल प्रधान, एसपी जायसवाल, बसंत सामल, दिलीप लाहिरि, शरत बेहरा, विजय आपट,बसंत महाकुड़,बाबन महाराज,अनूप साहू,दिलीप जेना, श्यामेंद्र माहातो, सुकांत महापात्र, सरोज जेना,पवन साहू, रतीकांत  मल्लिक,वेडीत प्रधान,बिपिन ठाकुर,एमडी तजमुदीन,रजनुस होरा, एमडी समीम, असलम  परवेज, एमडी मिराल, लाइमा लाक्रा, सुधीर नाथ, शंकर दास,बुलू दास,भागरथी धल,श्याम सागर, नारी नेत्री शोभा सिंह, गीता साहू, कल्पना साहू, सरस्वती दास, उमा देवी, मंजू देवी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विष्णुभुषण कर, विश्वजीत साहू, सरोज महांत,मीनकेतन जती, शुखदेव बड़ाइक, शेख समीर, मदुसूदन भोइमा, तेदेंदु थाटोइ, राजेश साहू, फइम खान, मुकेश तांती, राजू प्रसाद,मुन्ना साहू, हरि प्रधान,छात्रनेता सदाव अहमद, बिजि मिश्र,दाउद खान,सुशील राणा,अमन अग्रवाल, अभिजीत कु जूर, सुरेंद्र लाक्रा, पप्पु यादव, विकाश बड़ाइक समेत सैकड़ों कांग्रेस कर्मी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *