Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजीव गांधी शिक्षा मिशन अभियान के तहत निर्माण कार्यो का मैनपुर क्षेत्र में खस्ताहाल

1 min read
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
  • 10 वर्षो बाद भी 50 से ज्यादा अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य अधुरा 06 साल पश्चात संकुल केन्द्र भवन, दर्जनों शौचालय, आहता निर्माण कार्य अधुरे पडे है
  • निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा करोडों रूपये की राशि किया गया जारी

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत आज से 06 -07 वर्ष पहले स्कूलो में शौचालय निर्माण, आहता निर्माण और संकुल केन्द्र भवन निर्माण के लिए विभाग के द्वारा लाखों करोडो रूपये की राशि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में जारी किया गया था लेकिन आजतक अधिकांश स्कूलो में न तो शौचालय निर्माण कार्य पुरा हो पाया है। और न ही संकुल केन्द्र भवन का निर्माण पुरा हो पाया है आहता निर्माण कार्य भी अधुरा पडा हुआ है, जबकि कई स्थानों पर इन निर्माण कार्यो के नाम पर राशि का आहरण किया जा चुका है। बावजूद इसके अब तक निर्माण कार्य पुरा नही होना विभाग के लचर कार्यशैली को दर्शाने के लिए काफी है जबकि कई बार अधुरे शौचालय निर्माण, आहता निर्माण एंव संकुल केन्द्र भवन निर्माण को पुरा करने की सख्त निर्देश समय सीमा के बैठक मे उच्च अधिकारियों द्वारा दिया जा चुका है, लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर विभाग द्वारा ध्यान न देना समझ से परे है।

मैनपुर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखण्ड के संकुल केन्द्र बुरजाबहाल, मुडागांव,पदमपुर में वर्ष 2011-12 में संकुल केन्द्र भवन के लिए 03-03 लाख रूपये की राशि प्रत्येक भवन के लिए स्वीकृत किया गया था। और निर्माण एजेसिंयों द्वारा कई जगह राशि आहरण करने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य को पुरा नही किया गया है,। वही मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2010-11 में ही अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए करोडो रूपये की राशि जारी किया गया जिसमें अधिकांश अतिरिक्त भवन निर्माण का पैसा निर्माण एजेंसियों द्वारा हजम किया जा चुका है और कई स्थानों पर आज 10 वर्षो बाद भी दीवार, नीव तक खुदाई नही हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला अतिरिक्त कमरा के लिए बालक आश्रम शाला बुरजाबहाल, सरनाबाहल , धारनीधोडा, पाहेपारा, तेतलपारा, बरगांव, कुण्डेरापानी, केन्दुपाटी, खोखमा, बनवापारा, अमाड, धारनीधोडा, मदांगमुडा, करेली, बाहरापारा, गोहरामाल, चलनापदर, भेजीपदर, भटगांव, गोलामाल, केन्दुकोट, बजाडी, केकराजोर, पेंडरा को प्रत्येक प्राथमिक शाला में अतिरिक्त शाला भवन निर्माण के लिए 04 लाख 37 हजार रूपये की राशि जारी किया गया था इसी तरह मिडिल स्कूल अतिरिक्त शाला भवन के लिए वर्ष 2008-09 में माध्यमिक शाला बजाडी, भेजीपदर, साल्हेभाठा, सरईपानी, मदामंगमुडा, सरगीगुडा, बुरजाबहाल, आर.बी.सी निशक्त सेंटर भाठीगढ को भी प्रत्येक भवन के लिए 04 लाख 62 हजार रूपये की राशि जारी किया गया लेकिन आज तक भवन निर्माण कार्य पुरा नही हो पाया कही कही पर तो नीव खुदाई कर आगे का कार्य ही नही किया गया और राशि का आहरण किया जा चुका है।

इसी तरह वर्ष 2013-14 में इन स्कूलो में कन्या शौचालय निर्माण के लिए 93 -93 हजार रूपये की राशि जारी किया गया था जो अब तक पुरा नही हो पाया जिसमें प्राथमिक शाला केकराजोर, चलनापदर, डोंगरीपारा, सरनाबहाल, खरकापारा, पानीगांव, खोखमा, अमलीपदर, चिपरी, दाबरीगुडा, सिमलियापारा, केन्दुपाटी, लधवापारा एंव माध्यमिक शाला छैला, खरीपत्थरा, कोदोमाली, तेतलपारा, धारनीबाहर, बजाडी, केकराजोर, घुमरापदर, सरईपानी में शौचालय निर्माण कार्य अब तक पुरा नही हो पाया इसी तरह आहता निर्माण ग्राम प्राथमिक शाला जांगडा, करंवआमा, चिखली, जिडार, पथर्री, गोलामाल, दरलीपारा में अधुरे पडे हुए है।

क्या कहते है अधिकारी

1 इस सबंध में चर्चा करने पर बी.आर.सी.सी मैनपुर यशंवत बघेल ने बताया कि यह सब निर्माण कार्य पूर्व वर्षो की है और उन्होने अभी अभी बी.आर.सी.सी के पद पर पदभार ग्रहण किए है, इस अतिरिक्त अधुरे स्कूल भवनों, शौचालय, आहता निर्माण की पुरी जानकारी बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है।

यशवंत बघेल, बी.आर.सी.सी मैनपुर

2 जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि राजीव गांधी शिक्षा मिशन अभियान के तहत मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में शासन द्वारा निर्माण कार्यो के लिए करोडों रूपये की राशि जारी किया गया, लेकिन इसका सही उपयोग दिखाई नही देता, संबधित विभगा के जिला स्तर के अधिकारी कभी क्षेत्र के निरीक्षण ही नही करते जिसके चलते निर्माण कार्य अधुरे पडे हुए है, और कई स्कूल भवनों के राशि आहरण होने के बाद निर्माण कार्य पुरा नही होना अनेक संदेह को जन्म देता है जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए दोषियों पर कार्यवाही होना चाहिए और शासन की राशि का वूसली होना चाहिए ।

लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सभापति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *