सेवानिवृति के कागार पर पहुंचे आरएसपी कर्मियों के लिए परामर्श कार्यशाला
1 min readरोशनी-सक्षम साथी कार्यक्रम में जुलाई से दिसंबर 2019 के बीच सेवानिवृत्त
राउरकेला। सिविक सेंटर में जुलाई से दिसंबर 2019 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के जीवन साथियों के लिए एक परामर्श कायर्शाला ‘रोशनी-सक्षम साथी’ आयोजित की गई थी। कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री डी।के महापात्र इस अवसर पर मुख्य अतिथि होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किये। उप महा प्रबंधक, कार्मिक (नॉन वर्क्स) श्रीमती बिजया मिश्रा, सम्मानित अतिथि थीं, इसमें कुल 206 पति / पत्नियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए श्री महापात्र ने जीवनसाथियों को उनके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से आर।एसपी में कार्यरत उनके घरवाले आरएसपी को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे पाए।
उन्होंने उपस्थित सभी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए आरएसपी द्वारा उठाए गए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने का निवेदन किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती मिश्रा ने संक्रमणकाल को सुचारु और शांतिपूर्ण बनाने पति / पत्नी से अपने सहयोगियों की मदद करने के लिए आग्रह किया। इस सत्र में सहायक महा प्रबंधक, (कार्मिक-डब्ल्यू एंड सी) श्री एस बदपांडा, द्वारा लिए गए सेवानिवृत्ति उपरांत जीवन के एक नए चरण में सुचारू रूप से संक्रमण के लिए आवश्यक मानसिकता और उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री जी।एस। दास द्वारा लिए गए वित्तीय सुरक्षा उपायों के विभिन्न पहलू जैसे विषय शामिल थे। सार्थक जीवन के लिए अच्छा स्वास्थ्य, कल्याण और समग्र दृष्टिकोण सुनिश्चित करने वाला सत्र, आर्ट आफ लिविंग की वरिष्ठ फेकल्टी, सुश्री बलविंदर कौर द्वारा लिया गया। कायर्शाला का संचालन सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-डब्ल्यू एंड सी) श्री एस बड़पांडा, द्वारा किया गया। गौरतलब है कि अगले 6 महीने में सेवानिवृत्तं होने जा रहे कर्मचारियों के जीवनसाथी को कवर करते हुए प्रत्येलक छह महीने में कायर्शाला आयोजित की जा रही है।