Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Odisha- कॉन्टेनेंट ज़ोनवासियो का अधिकारियों से मुलाकात

1 min read
Continent zone officials meet with officials

जरूरतों के समान की कमी का मामला
कोई ठोस अस्वासन नही मिला
ब्रजराजनगर/
ब्रजराजनगर नगरपालिका के लमटीबहाल निवासियों द्वारा अपने इलाके में जरूरत के सामानों की कमी बढ़ते दाम तथा पुलिस ज्यादतियों के लिए स्थानीय नगरपालिका में जाकर अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी अन्य कई परेशानियों को रखा जिसपर उन्हें गोलमोल जबाब देकर रुखसत कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार नगर का लमटीबहाल एरिया गत 29 अप्रैल से कॉन्टेनेंट ज़ोन कर दिया गया है । इस इलाके में ओरिएंट कोलेरी अंचल की एक युवती जो कोलकाता से आई थी । कोरोना पॉजिटिव आने के बन्द कर दिया गया तभी से इस अंचल में रहने वाले करीब 3500 परिवार दुख झेल रहे है । इसी कड़ी में आज लमटीबहाल के कई समाजसेवी युवको का एक समूह नगरपालिका जाकर वहां उपस्थित अधिकारियों के सामने अपनी बातें रखी युवको की मुख्य मांग और शिकायत में कॉन्टेनेंट ज़ोन में रहने वाले गरीब लोग नगद पैसे कहाँ से लाए जिससे वे खानेपीने के समान खरीद सके । बीपीएल वाले जिन्हें सरकार तीन माह के लिए गेहूं दिया है ।

वह कैसे पिसाई करके खाए जबकि अधिकारियों को पूछने पर बोला जाता है कि आटा खरीद कर खाए यदि वे आटा खरीद पाते तो के रुपये किलो का सरकारी गेहूं क्यो लाते, समान सप्लाई करने वाले दुकानदारों के पास स्वाप मसीन नही होना साथ ही सभी एटीएम, बैंक का बंद होने से सामान कैसे खरीदे, लमटीबहाल को गवालाओ का हब भी बोला जाता है वहां रहने वाले ग्वाला कैसे अपने जानवरो का दूध निकाल कर बेचे ओर अगर नही बेचना मिल रहा है तो अपने मवेशियों को कैसे खिलाए जबकि उनके खुद के पास खाने को नही है। क्यो न प्रसासन उनसे दूध खरीदकर ले ले अथवा उन्हें बेचने को दे वरना इंसान ओर जानवर दोनो भूख से मर जाएंगे। साथ ही उपस्थित लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस गरीब लोगों पर काफी ज्यादती कर रही है और अपने घर के दरवाजे पर भी खड़े लोगो को उठाकर ले जा रही है । उन्हें पिट रही है ओर अंतिम बात और कितने दिन तक हमे कॉन्टेनेंट ज़ोन में रहना पड़ेगा हमे सही तारीख बताया जाए जिससे हम पहले से तैयार रहे। जिसपर उपस्थित अधिकारियों ने माना कि कभी कभी उनसे ज्यादती हो जाती है और सही गलत आदमी की पहचान नही हो पाने के कारण कुछ लोगो को परेशानियां हो रही है । आगे से इसका ख्याल रखा जाएगा जहां तक बंद रहना और खुलने की बात है । वह जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्धारित नियम तथा जिलापाल के आदेश पर ही हम कुछ कर सकते है । हमे जबतक जिलापाल का आदेश नही मिलता हमारे हाथ मे कुछ भी नही है।हम आप लोगो की शिकायत को जिलापाल के पास पहुंचा देंगे। ओर कोसिस करेंगे कि आपलोगो को समय पर उचित मूल्य पर समान मुहैया करवाया जा सके वही सदर थाने की आई आई सी नलिता मोदी ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग मेरा फोन नम्बर रखिए अगर कोई भी अति आवश्यक समान जरूरी हुई तो हम आपके पास अतिशिघ्र पहुंचाने की कोसिस करेंगे कुल मिलाकर इस पूरे बैठक का नतीजा बिना कोई ठोस अस्वासन पर खत्म हुआ । मालूम हो गत 29 अप्रेल से लमटीबहाल को कॉन्टेनेंट ज़ोन घोसित किया गया है । इस बीच वहां रहने वाले वासी अपने रोजाना के जरूरतों के सामानों को भी तरस रहे है । इस संदर्भ में कई लोग जिलापाल तथा अन्यY अधिकारियों को अपने अपने तरीके से शिकायत कर अवगत करा चुके है मगर लगता है जिला प्रसासन को लोगो के परेशानियों से ज्यादा अपने ऊंचे नाम की फिक्र है इस बैठक में मौजूद सरकारी अधिकारियों में तहसीलदार दिलीप कुमार प्रधान, निर्वाही अधिकारी दिलीप पटेल, एसडीपीओ दिलीप दास, आई आई सी सारंग पाणिग्रही, आई आई सी नलिता मोदी,एसीएसओ जेना के साथ ओर भी अधिकारी मौजूद थे । वही स्थानीय लोगो मे लुटु पुरोहित, रामानंद यादव,टिंकू पति, जितेंद्र पटनायक, मनोज पुरोहित, कबि गुरु,नबीन सिंह,प्रेमानंद प्रधान, बसंत कुमार,रतन दास के साथ ओर भी कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *