विकासखंड लखनपुर के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण
1 min readलखनपुर । आज दिनांक 27-02-2020 को विकासखंड लखनपुर के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव द्वारा किया गया ।स्कूलों के निरीक्षण के दौरान शा.कन्या प्राथमिक शाला गणेशपुर के श्री रामप्रताप राजवाडे प्रधान पाठक ,श्रीमती रेखा नापित सहायक शिक्षक (एल.बी.) ,शा.पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर के श्री विशेश्वर सिंह उच्च वर्ग शिक्षक, शा.प्राथमिक शाला आमाटिकरा की विजयलक्ष्मी भगत सहायक शिक्षक (एल.बी.) एवं शा.पूर्व माध्यमिक शाला लैंगा के विश्वनाथ कोर्राम शिक्षक (एल.बी.) अनुपस्थित पाये गये।स्कूलों के निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलों के निम्न शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से शिक्षक डायरी नहीं लिखा जा रहा है इन लापरवाह शिक्षकों के नाम स्कूल सहित इस प्रकार है-शा.पूर्व माध्यमिक शाला गुमगराकला के श्रवण कुमार शिक्षक (एल.बी.),द्वारा माह सितंबर 2019 से,शा. पूर्व माध्यमिक शाला गुमगराखुर्द के प्रधान पाठक चमरू दास मानिकपुरी द्वारा दिनांक 19-10-2019 से,शा.पूर्व माध्यमिक शाला बिनकरा के प्रधान पाठक समय कच्छप द्वारा माह सितंबर 2019 से, शा.प्राथमिक शाला बरतीपारा के शौलेन्द्र पोर्ते सहायक शिक्षक (एल.बी.)द्वारा दिनांक 06-08-2019से, शा.पूर्व माध्यमिक शाला लैंगा कि रजनी रोस मिंज शिक्षक (एल.बी.)द्वारा दिनांक 10-02-2020से व विश्वनाथ सिंह कोर्राम शिक्षक (एल.बी.)द्वारा 24-12-2019से शिक्षक डायरी नहीं लिखा जा रहा है।निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों एवं शिक्षक डायरी नहीं लिखने वाले शिक्षकों को स्पष्टीकरण पत्र जारी करते हुए अवैतनिक करने की कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर को भेजी जा रही है।