शिक्षा के क्षेत्र में एसजे अहमद और यूएम बेगम का योगदान अतुलनीय : मजूमदार
1 min readब्रजराजनगर। शिक्षा के क्षेत्र में एसजे अहमद एवं यूएम बेगम दोनों की ही अतुलनीय योगदान को सदा याद रखा जाएगा। स्थानीय लिटिल एंजल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ब्रजराजनगर महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ। सजन मजूमदार ने यह बात कही। कार्यक्रम में अन्यतम अतिथि के तौर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष निर्मल सिंह चावला, कोयला व्यवसायी केसर चावला एवं एबी बेग ने भी अपने अपने विचार रखे। मालूम हो कि लिटिल एंजल्स स्कूल के सचिव सय्यद जमील अहमद तथा स्कूल की प्रधान अध्यापिका यूएम बेगम को दिल्ली में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मान पुरस्कार मिला। एसजे अहमद को भारत शिक्षारत्न तथा यूएम बेगम को प्राइड आॅफ इंडिया के खिताब से नवाजा गया है।
इसी क्रम में शनिवार को स्कूल परिसर में दोनों को स्कूल तथा नगर के कई गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाई तथा सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षक तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार रखते हुए दोनों के ही शिक्षा के क्षेत्र में इस कारनामे की भूरी भूरी प्रसंसा की। मंच संचालन शिक्षिका सिल्विया सोरेन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका अनीता साहू ने किया। कार्यक्रम में नगर के अनेक बुद्धिजीवी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।