कोरोना महामारी, 9 नये मरीज़ों की पहचान बलौदाबाजार में
कोरोना महामारी;9 नये मरीज़ों की पहचान
बलौदाबाजार, 6 जुलाई 2020
जिले में आज कोरोना के 9 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें 3 मरीज़ कसडोल नगर के हैं। तीनों मरीज मेडिकल स्टूडेंट्स हैं। जो कुछ दिनों पहले ही किर्गिस्तान से लौटे हैं। तीनों मरीज़ स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम पेड़ क्वारेंटिंन में थे। 3 मरीज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बेलमुड़ी,भटगांव 1 भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम तरैगा 1,पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम लकड़ियां 1 मरीज़ मिले हैं। बाकी सभी मरीज़ प्रवासी श्रमिक हैं। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की सभी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल लाने के लिए एम्बुलेंस रवाना कर दी गई हैं।
आज रात मिले 9 मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या 253 तक पहुंच गई है। इनमें से इलाज़ के बाद 227 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हो गयी हैं। इनमें से बलौदाबाजार जिला कोविड हॉस्पिटल में 19 और रायपुर के मेकाहारा कोरोना कोविड हॉस्पिटल में 7 मरीजों का इलाज जारी है।