दुर्ग जिले में कोरोना महामारी बना घातक, जिले में 6 से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले घातक होते जा रहे हैं, जिसके देखते हुए अब जिला कलेक्टर ने यहां लॉकडाउन का ऐलान किया है। दुर्ग जिले में 6 से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने लॉकडाउन का आदेश जांरी किया है।
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन रिकॉर्ड नए मरीज मिल रहे हैं। राजधानी रायपुर के बाद दुर्ग में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण और जांच जारी रहेगी। अधिकारियों के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया गया।