Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना विस्फोट, 29 नये कोरोना मरीज़ों की हुई पहचान,संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 760

1 min read

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में शाम 6 बजें तक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 760 तक पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कुल 29 नये कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी पुष्टि किया गया हैं। इनमें से बलौदाबाजार विकासखण्ड से 3 मरीज,कसडोल विकासखण्ड से 4,पलारी विकासखण्ड से 10 मरीज,बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 6 मरीज,भाटापारा विकासखण्ड से 6 मरीज शामिल हैं।

बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत एक मरीज लवन एवं 2 मरीज ग्राम हतौद के हैं।। उसी तरह कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत सभी 4 मरीज कसडोल शहर के ही हैं। पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम ससहा में 3 मरीज ग्राम भरूवाडीह एवं गिधपुरी में दो दो मरीज साथ ही ग्राम खरतोरा, कोसमन्दी एवं जर्वे में एक एक मरीज मिले हैं।भाटपारा तहसील के अंतर्गत सभी 6 मरीज भाटापारा शहर के है। उसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम किसड़ा एवं मोहतरा से दो दो मरीज साथ ही सरसींवा एवं बैंगपाली में एक एक मरीज की पुष्टि किया गया है। साथ ही आज 14 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौटे है। इस प्रकार अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 208 रह गयी है। जिनका इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और कोविड केअर सेन्टर संकरी में इलाज़ चल रहा है। 549 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *