कोरोना कहर… छत्तीसगढ़ में फिर से बंद होंगे स्कूल- कॉलेज और आंगनबाड़ी, आनलाइन परीक्षा, क्लासेस पर विचार… होली के लिए बनाई जा रही है गाइडलाइन
1 min readरायपुर। देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार भी कोरोना महामारी को लेकर फिर सतर्क हो गई है। रविवार को बंगाल और असाम चुनावी दौरे के बाद जैसे ही सीएम बघेल फ्री हुए तत्काल उन्होेंने मंत्रीमंडल की बैठक अपने आवास पर बुलाई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जारी उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई है। हाउस में हुई इस बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं, जिसकी जानकारी देते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल स्कूल- कॉलेज नहीं खुलेंगे, आंगनबाड़ी भी नहीं खोली जाएंगी। आवश्कता हुई तो आॅनलाइन क्लासेस लगाई जाएंगी।
आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना को लेकर समीक्षा किया गया। इस दौरान प्रदेशभर से पहुंचे मत्रियों के साथ अधिकारियों को भी कोरोना गाइडलाइन को पालन करने के लिए निर्देश दिए गए. समीक्षा के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है कि आंगनबाड़ीए स्कूल.कॉलेज बंद होंगेए आवश्यक परीक्षाएं आॅनलाइन होगी। होली के लिए अलग से गाइडलाइन बनाई जाएगी।
शादी कार्यक्रम के लिए भी अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना के नियमों को कोई पालन नहीं करता है तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी।