Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना वायरस:भारत सरकार चीनी यात्रियों के एहतियातन एयरपोर्ट पर कर थर्मल स्कैनर से जांच

1 min read

छत्तीसगढ़ के माना एयरपोर्ट पर भी रखा जा रहा ध्यान

मनीष शर्मा,8085657778

रायपुर(छत्तीसगढ़),कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चीन से आने वाले छत्तीसगढ़ में यात्रियों से सतर्कता बरती जा रही है,कही कही रनवे पर ही यात्रियों पर कीटनाशक का छिड़काव ,छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को संक्रमण मुक्त करने की लगातार कोशिश की जा रही है।

क्या है कोरोना वायरस

यह वायरसों का एक बड़ा समूह है जो जानवरों में आम है नया चीनी कोरोना वायरस, सार्स वायरस की तरह है जिसने सैकड़ों को संक्रमित किया है। जानकारों के मुताबिक, हमें पता है कि यह निमोनिया का कारण बनता है और फिर एंटीबायोटिक उपचार का जवाब नहीं देता है, जो आश्चर्यजनक नहीं है। मृत्यु दर के मामले में सार्स 10 फीसदी व्यक्तियों को मारता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वुहान कोरोना वायरस कितना घातक होगा।

कोरोना वायरस के लक्षण

नाक बहना, खांसी, गले में खराश, कभी-कभी सिरदर्द और बुखार शामिल है, जो कुछ दिनों तक रह सकता है।कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों यानी जिनकी रोगों से लड़ने की ताकत कम है ऐसे लोगों के लिए यह घातक है।बुजुर्ग और बच्चे इसके आसान शिकार हैं।

क्या है कोरोना वायरस

यह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाज़ार से ही हुई मानी जा रही है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। डब्ल्यूएचओ ने इस बात का अंदेशा भी जताया है कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है।

कहां से फैलना शुरू हुआ वायरस

यह वायरस सबसे पहले चाइना के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ और इसके बाद इससे पीड़ित मरीज थाईलैंड, सिंगापुर, जापान में भी मिल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड में भी एक परिवार के इस वायरस की चपेट में आने की जानकारी सामने आई है।

कोरोना वायरस से बचाव

ये वायरस सबसे पहले चीन से फैलना शुरू हुआ है इसलिए चीन या उसके आसपास के देशों में जानें से बचें। क्योंकि भारत और चीन का बॉर्डर एक है।

वायरस से बचने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं-

  1. अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं। अगर साबुन ना हो तो सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें।
  2. अपनी नाक और मुंह को ढक करक रखें।
  3. बीमार लोगों से दूरी बना रखें। उनके बर्तन का इस्तेमाल ना करें और उन्हें छुए भी नहीं। इससे मरीज़ और आप दोनों ही सुरक्षित रहेंगे।
  4. घर को साफ रखें और बाहर से आने वाली चीज़ों को भी साफ करके ही घर में लाएं।
  5. नॉन वेज खासकर सी-फूड खाने से बचें, क्योंकि कोरोना वायरल सी-फूड से ही फैला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *