चिकन प्रेमियों के लिए खुशखबरी, कोरोना वायरस के चलते मुर्गा के दाम में आई भारी गिरावट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस का चिकन सेवन पर कोई दुष्प्रभाव नही
मनीष शर्मा,8085657778
बिलासपुर,चिकन खाने वाले शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है अब मुर्गे के नाम में ₹60 की गिरावट आई है यह गिरावट पिछले दिनों में चीन में आए कोरोना वायरस के कारण भी चिकन खाने वालों में कमी आने के कारण अचानक से मुर्गे के दामों में कमी आ गई है।
जबकि अगला महीना होली का है और होली के महीने के पहले ही मुर्गों के नाम में अचानक बढ़ोतरी हो जाती है और मुर्गे की कीमत में लगभग 20 से ₹30 की दर वृद्धि होली के समय हो जाती है पर होली के ठीक 12 दिन पहले ही मुर्गे के दामों में लगभग प्रति किलो ₹60 कमी आ गई है खड़ी मुर्गा वर्तमान में ₹70 किलो और काटकर ₹90 प्रति किलो मिल रहा है जबकि यही मुर्गा 1 माह पूर्व ₹120 से ₹140 प्रति किलो काटकर और खड़ी मुर्गा ₹100 से ₹110 किलो तक बिक जाता था अचानक आए नामों की गिरावट से चिकन प्रेमियों में उत्साह तो है पर चीन में आए कोरोना वायरस के कारण वहां पर मुर्गियों को जो जिंदा दफनाए जाने का वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ उससे चलो काफी भयभीत हो गए और अचानक से मुर्गा खाना वालों में कमी आ गई जिसके कारण चिकन व्यवसाय प्रभावित हो गया है इधर मुर्गी फार्म हाउस चलाने वाले अयूब अंसारी ने बताया कि देश में एक भी मामला अभी ऐसा सामने नहीं आया है जो चिकन के कारण किसी प्रकार की परेशानी हुई हो लोग अफवाह के चलते मुर्गा नहीं ले रहे हैं जिसके कारण फार्म हाउस में अचानक बिक्री कम हो जाने के कारण और लोगों में चिकन के प्रति जागरूकता बनी रहे इसके लिए दामों में कमी की गई है वैसे भी शरीर के लिए मटन स्वास्थ्यवर्धक होता है और कभी भी नुकसान नहीं करता है।
चिकन खाने से कोरोना का असर नहीं
हेल्थ मिनिस्ट्री से भी पत्र जारी किया गया है के भारत देश में चिकन खाने से कोरोना वायरस का असर नहीं है और बकायदा इसके लिए पत्र भी जारी किया गया है इसके बावजूद अचानक से चिकन खाने वालों में कमी आ गई है और पहली बार ऐसा हुआ है जब ₹60 प्रति किलो मुर्गे के दाम में गिरावट आई है जिसके चलते चिकन प्रेमियों में मुर्गा खाने के लिए उत्साह तो है पर मन में भय भी बना हुआ है।
मुर्गे से महंगा मुनगा
पिछले एक माह में लगातार मुर्गे के दामों में गिरावट आती गई और अभी वर्तमान में मुर्गे की कीमत मात्र ,70 रुपए प्रति किलो हो गई है पर पर सब्जी बाजार में एक सब्जी ऐसी भी है जो मुर्गे से भी अधिक दाम में बिक रही है और वह मंगा है जो प्रति किलो इसकी दर ₹100 है अब मूनगा भी अपने भाव के चलते बाजार में चर्चा में हैं तो वही मुर्गा भी दाम कम होने से चर्चा मे है।
बॉयलर फार्म संचालक नुकसान में
चीन में आए कोरोना वायरस के चलते जो वहां पर मुर्गियों को जिंदा दफनाने के वीडियो पूरे देश में वायरल हुए उसके चलते लोगों में भय समा गया और मुर्गा खाने के शौकीन ने अचानक से मुर्गा खाना बंद कर दिया जिसके चलते बॉयलर फार्म हाउस में मुर्गों की बिक्री कम होने से स्टार्ट बढ़ता गया जिसके चलते उन बड़े हुए मुर्गों को दिए जा रहे चारे और बिक्री न होने के कारण आई रोलिंग में फर्क से और लगातार कर्मचारियों को बैठाकर वेतन देने बिजली बिल आदि के कारण फार्म हाउस संचालकों को लगातार नुकसान भी सहना पड़ रहा है जबकि हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह पत्र भी जारी किया है चिकन खाने से किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं फैल रही है।