Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर विकाखंड में खेलगढिया योजना में भ्रष्टाचार का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, कार्यवाही की मांग

खेल गढ़िया योजना में भ्रष्ट्राचार को लेकर अब कांग्रेस के नेता भी उतरे मैदान में

रामकृष्ण ध्रुव , मैनपुर

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूली बच्चो के लिये महत्वपूर्ण योजना खेल गढ़िया प्रारंभ किया गया जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूलो के बच्चो को पारंपरिक खेलकूद के लिये खेल सामग्री खरीदी कर बच्चो को उपलब्ध कराना था और बकायदा इस योजना के लिये सभी प्राथमिक शालाओ एवं माध्यमिक शालाओ को लाखो करोड़ो रूपये की बजट पूरे जिले में जारी किया गया लेकिन गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के स्कूलो में खेल गढ़िया योजना के तहत स्कूली बच्चो को खेल सामग्री उपलब्ध न करा कर उस पैसे का खुलेआम बंदरबांट किया गया और तो और खेल सामग्री तो दूर नियम के विपरित इस योजना के पैसे से 179 स्कूलो में जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर के द्वारा दबाव डलवाकर टीवी खरीदी करवा लिया गया। यह मामला तब प्रकाश मे आया जब इस मामले को मिडिया ने प्रमुखता के साथ उठाया तब जिला समन्वयक के निर्देश पर ही मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के सभी स्कूलो में जांच के लिये 23 दल गठित कर भेजा गया|

और 23 जांच दलो ने जो रिपोर्ट सौपी है वह सभी को अचंभित कर दिया जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में 256 प्राथमिक शालाओ 118 माध्यमिक शाला को खेल गढ़िया सामग्री खरीदी करने के लिये लगभग 25 लाख रूपयें 10 माह पूर्व जारी किया था लेकिन जांच रिपोर्ट में बताया गया कि मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के स्कूलो में सरकारी नियमो को ताक मे रखकर खेल सामग्री के बजाय जिला मिशन समन्वयक के दबाव में 179 स्कूलो में टीवी खरीदी किया गया है और इस मामले को लेकर प्रधान पाठको संकूल समन्वयको व शिक्षको ने चार दिन पूर्व मैनपुर बीआरसीसी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारो को बताया कि जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर के द्वारा संकुल स्तरीय और ब्लाॅक स्तरीय बैठको में खेल सामान के बजाय टीवी खरीदी करने के लिये दबाव बनाया गया तब मजबूरन हम लोग टीवी खरीदी किये है यदि कार्यवाही करना है तो हम पर न करे और प्रधानपाठको तथा शिक्षको ने जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर पर कार्यवाही करने की मांग किया था और तो और यह मामला सामने आते ही क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने भी मैनपुर में पत्रकारो से चर्चा करते हुए खेल गढिया योजना में भारी भ्रष्ट्राचार का अरोप लगाते हुए पूरे गरियाबंद जिले के सभी विकासखंड क्षेत्रो में खेल गढ़िया योजना के तहत मिले राशि के उपयोग के संबंध मे जांच की मांग करते हुए जिला मिशन समन्वयक पर कार्यवाही करने की मांग किया है लेकिन अबतक इस मामले में जिला मिशन समन्वयक पर कोई भी प्रकार के कार्यवाही नही किये जाने से क्षेत्र के लोगो में आक्रोश दिखाई दे रहा है।

कांग्रेस के नेताओ ने जिला मिशन समन्वयक पर तत्काल कार्यवाही करवाने की बात कही

जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जन्मेजय नेताम ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानो की सरकार है और जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है सबसे ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के द्वारा ध्यान दिया जा रहा है पिछले दो वर्षो से खेल गढ़िया योजना ईको क्लब स्कूलो के रंगाई पोताई मरम्मत के लिये लाखो रूपये की बजट सरकार दे रही है भूपेश बघेल सरकार ने ग्रामीण अंचलो के प्रतिभाओ को निखारने के लिये और खेल के क्षेत्र मे बढावा देने के लिये खेलगढ़िया योजना प्रारंभ किया है और इस योजना के तहत लाखो करोड़ो रूपये की राशि जारी कि गई है योजना मे स्पष्ट उल्लेख है कि इस राशि का उपयोग सिर्फ खेल सामग्री के लिये करना है लेकिन मैनपुर विकासखंड क्षेत्र मे जांच के बाद जो मामला सामने आया है वह काफी गंभीर है जिले के जिम्मेदार अधिकारी जिला समन्वयक श्याम चन्द्राकर द्वारा दबाव डालकर 179 स्कूलो में खेल सामग्री के बजाय टीवी खरीदी करवा दिया गया है और यह जांच स्वयं जिला अधिकारी के निर्देश पर ब्लाॅक समन्वयक द्वारा करवाया गया तब मामला का खुलासा हुआ है जांच रिपोर्ट में 179 स्कूलो मे नियम विपरित टीवी खरीदी किये जाने की बात सामने आने पर अब जिला अधिकारी द्वारा टाल मटौल किया जा रहा है और अपने आप को बचाने के लिये प्रधान पाठको और संकुल समन्वयको पर आरोप मड़ा जा रहा है जो गलत है जिला मिशन समन्वयक ने कांग्रेस सरकार के महत्वपूर्ण योजना का दुरूपयोग किया है ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी के उपर तत्काल कार्यवाही किया जाना चाहिए और अधिकारी के खिलाफ प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से शिकायत किया जायेगा तथा तत्काल उन्हे हटाने की मांग करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *