Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर लगातार हमला के खिलाफ देशव्यापी उबाल

Countrywide boil against the continuous attack on Hindus in West Bengal

राष्ट्रपति शासन की मांग पर देशव्यापी आंदोलन में बजरंग दल शामिल
पदयात्रा निकाल कर बजरंगियों का एडीएम कार्यालय का विक्षोभ प्रदर्शन
राउरकेला। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जियागंज में संघ के कार्यकर्ता व शिक्षक बंधु प्रकाश पाल, गर्भवती पत्नी व आठ साल के बेटे की आतताइयों द्वारा बेरहमी से हत्या के खिलाफ देशभर में उबाल है और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर लगातार प्रायोजित हमला के खिलाफ मंगलवार को राष्टवादी हिन्दू संगठन बजरंग दल ने देशव्यापी आंदोलन कर हिन्दू हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रपति शासन समेत पांच सूत्री मांगों को पूरा करने महामहिम राष्ट्रपति से गुहार लगाई। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ बजरंग दल के राष्ट्रव्यापी आंदोलन को सफल बनाते हुए बजरंग दल की राउरकेला इकाई ने मंगलवार को पदयात्रा निकाल कर विक्षोभ प्रदर्शन किया। मालगोदाम रेलवे फाटक शिव मंदिर में बजरंगी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और राउरकेला महानगर निगम कार्यालय के समक्ष पहुंचे। यहां से बजरंगियों ने फिटनेस पार्क होते हुए एडीएम कार्यालय तक पहुंचे।

Countrywide boil against the continuous attack on Hindus in West Bengal bajrang

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बजरंगियों ने ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विक्षोभ प्रदर्शन में बजरंग दल के प्रांत गो रक्षा प्रमुख राजू सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक शंकर वर्मा, सह संयोजक नील पॉल, जिला गौ रक्षा प्रमुख सूरज झा, महानगर संयोजक रजत विश्वकर्मासोनू सिंह, सूरज प्रजापति, कर्ण सिंह, हैप्पी पटनायक, मोहित राठी, प्रकाश साहू, मनोज पात्र आदि ने आंदोलन का नेतृत्व किया। पश्चिम बंगाल में हिन्दू विरोधी गतिविधियों के खिलाफ आंदोलन के बाद एडीएम कार्यालय को महामहिम राष्ट्रपति में उद्देश्य से पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाये। पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाए तथा बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बंगलादेश भेजा जाये। नागरिकता बिल में संशोधन कर बंगलादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता दी जाय तथा पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनसब पर कानूनी कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *