बिलासपुर में लगातार हो रहा गौ हत्या, वीडियो में एक शख्स की क्रूरता आई सामने
1 min read![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210606-WA0030.jpg)
- न्यूज रिपोर्टर, प्रकाश झा बिलासपुर
- वायरल हुए एक वीडियो में एक शख्स की क्रूरता आई सामने, लोगों को नाराजगी
बिलासपुर के मोपका क्षेत्र में एक क्रूरता का वीडियो सामने आया है । वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर में बैठा एक व्यक्ति अपनी क्रूरता का परिचय दे रहा है। बेज़ुबान को मारकर इस वक्ति को क्या मिला यह तो समझ से परे है। जिसको कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिये।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि गौमाता सड़क पर आराम से बैठी हुई है। यह वक्ति गौमाता को मारने के उद्देश्य से ही ट्रैक्टर चलाकर रौंदने लगा।कुछ लोगो का कहना है कि यह गौमाता गर्भवती भी थी। इस वीडियो से इस व्यक्ति की गंदी सोच साफ दिख रही है।यह गाय को मारने के उद्देश्य से ही आया हुआ था।गाय को कितनी बेरहमी से मारकर यह चलता बना।
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210606-WA0030-1024x864.jpg)
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210606-WA0029-1024x480.jpg)
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210606-WA0028-461x1024.jpg)
पास के सीसी टीवी के फुटेज में यह सारा वाक्या रिकार्ड हो गया।इस मामले पर पुलिस विभाग को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। मामला मोपका क्षेत्र के एसबीआई एटीएम के सामने की है। अभी अभी सूचना मिली है कि ऐसी मानसिकता वाले वक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।