Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अपराध कायमी के चंद घण्टों में हत्या का आरोपी हुए गिरफ्तार

1 min read
  • हत्या तथा हत्या का प्रयास करने वाले 02 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,रातभर सर्च अभियान में मिली कोतवाली पुलिस गरियाबंद को सफलता,सिटी कोतवाली गरियाबंद की बड़ी कार्यवाही।
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

गरियाबंद– मामला थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद अन्तर्गत् ग्राम मालगांव का है जहां के लोक दशहरा पर्व मना रहें तभी दोनों आरोपी अपनी कार में आकर लोगों से बहश कर लिया जिससे दोनों आरोपी नाराज होकर अपनी कार को कुछ दुर आगे ले जाकर वापस मुड़कर तेज रफ्तार से लोगों के बीच में कार को ले जाकर लोगों को हत्या करने के लिए कार से ठोकर मारते वहां से फरार हो गये जिसे मौके पर एक 04 वर्ष के बालक का दर्दनाक मौत हो गया|कुल 12 लोगों को चोंटें आयी घटना के सम्बंध में थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में प्रार्थी लाकेश्वर ध्रुव की रिपोर्ट पर आरोपी रोमित राठौर तथा सौरभ कुटारे दोनों निवासी गरियाबंद के विरूद्ध धारा 302, 307, 34 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामला गंभीर होने से तुरंत घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी गई जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सुखनंदन राठौर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री संतोष महतो के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री टी0आर0 कंवर एवं अनुविभागीय अधीकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित कर यथाशीघ्र आरोपी पता तलाश में टीम जुट गई तथा रातभर सर्च अभियान चलाकर दोनों आरोपियों को घने अंधेरी रात तथा जंगलों के बिच पकड़ा गया जिसके बाद आरोपियों से पुछताछ करने पर दुश्मनीवश सभी लोगों को जान से मारने के लिए कार को जानबुझकर तेज रफ्तार में चलाकर लोगों को रौंदते हुए भाग जाना बताया तथा घटना में प्रयुक्त कार विटारा ब्रेजा क्रमांक CG23-J-6520 को आरोपियों द्वारा छिपाकर रखे स्थान में ले जाकर गवाहों के समक्ष बरामद कराया गया।

पुलिस के द्वारा तत्परता पूर्वक प्रार्थी की रिपोर्ट पर शीघ्र प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर चंद घण्टों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड में पेश करने की तैयारियां जारी है। पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल से चर्चा करने पर अपराधियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही जारी रहने की बात कही गयी। उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव, सिटी कोतवाली गरियाबंद प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल, उप निरीक्षक नवीन राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल सिदार, प्र0आर0 डिगेश्वर साहू, मुलचंद जांगड़े, आर0 मुरारी यादव, डिलोचन रावटे, भूषण नागेश, केवल नेताम, संजय सुर्यवंशी, लैनदास रत्नाकर, सुनिल नेताम, सैनिक रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *